By  
on  

अरमान मलिक और महरीन पीरजादा की केमिस्ट्री के साथ तुलसी कुमार की आवाज ने जीता दिल, रोमांटिक सॉन्ग 'जरा ठहरो' हुआ रिलीज

अरमान मलिक और तुलसी कुमार का मच अवेडेड सॉन्ग 'जरा ठहरो' रिलीज किया गया हैं. अरमान मलिक और महरीन पीरजादा की केमिस्ट्री के साथ तुलसी कुमार की आवाज में सजा ये गाना  यूट्यूब पर आते ही छा गया. अरमान और तुसली की जोड़ी इससे पहले भी कई गानों में अपनी आवाज दे चुकी है और अब इनका ये गाना भी बेहद शानदार है. इस गाने के लीरिक्स रश्मि विराग के हैं. 'जरा ठहरो' गाने को भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है. तुलसी और अरमान ने एक साथ कई हिट गाने दिए हैं, जिसमें से 'दिल में छुपा लूंगा', 'दिल के पास' उनके कुछ शानदार गानों  में से हैं. अरमान मलिक और तुलसी कुमार के गाने 'जरा ठहरो' को लॉकडाउन में शूट किया गया है. इस गाने में अरमान के साथ महरीन पीरजादा नजर आ रही हैं. अरमान का ये रोमांटिक गाना उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. 

वहीं गाने को लेकर अरमान मलिक ने कहा कि,'ये मेरा पहला ऐसा गाना है जिसे लॉकडाउन में इस तरह से शूट किया गया है. अपने घर में इसे शूट करने में थोड़ी मुश्किल आई क्योंकि अपने अच्छे फुटेज नहीं मिल पा रहे थे, लेकिन फिर भी हमने इसे बेहतर बनाने की कोशिश की है. इस समय इस तरह से काम करने में काफी मुश्किल आ रही है. मैंने और तुलसी ने पहले भी कई गाने साथ गाए हैं और फैंस को हमारी जोड़ी काफी पसंद भी आती है. महरीन पीरजादा बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं और उनके साथ काम करके मुझे बहुत खुशी हुई है.' 

वहीं तुलसी कुमार ने कहा कि, 'यह सॉन्ग प्यार को लेकर हैं. दो लोगों के बीच भावनाओं के बारे में, जहां वे सुंदर कविता के माध्यम से एक-दूसरे को अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं. पिछले दिनों अरमान और मैं कुछ खूबसूरत ट्रैक्स जैसे दिल में चुप कर लूंगा, तोह से नैना, तुम जो मिक्सटेप, दिल के पास के बाद अब 'जरा ठहरो' में मैं अरमान के साथ काम करने में खुश हूं. मुझे इस गाने का हिस्सा बनने पर अच्छा लग रहा हैं. इस गाने में बहुत सारे इमोशन्स हैं. जो मैंने अपनी लाइफ में फील भी किए हैं. मुझे यकीन है कि यह गाना लोगों के दिलों को छू जाएगा.'

वहीं मेहरीन पीरजादा ने कहा कि,'लॉकडाउन के दौरान यह मेरा पहला शूट था और अनुभव पूरी तरह से अलग था क्योंकि हमें 100 लोगों के क्रू मेम्बर्स के साथ शूट करने की आदद है. इस गाने के लिए...मेरा घर ही मेरा सेट था. घर के अंदर की चीजों को प्रॉपर यूस, लाइटिंग्स ये सब अनुभव मुझे हमेशा याद रहेंगा. ये अलग फील था. वहीं टी-सीरीज के साथ यह मेरा पहला प्रोजेक्ट है और उन्होंने मुझे अरमान के साथ काम करने का मौका दिया, मैं इस गाने का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. वह मेरे पसंदीदा गायक हैं. वो मेरी कई तेलुगु फिल्मों में गाने गा चुके हैं. पर हां लॉकडाउन में शूट करना वास्तव में एक यादगार अनुभव था.'
 

टी-सीरीज़ के हेड भूषण कुमार कहते हैं, 'अमाल मल्लिक और अरमान मलिक कुछ अच्छे गानों के लिए जाने जाते हैं. फैंस पहले भी अरमान और तुलसी कुमार की जोड़ी को पसंद कर चुके हैं और उनकी आवाजें वास्तव में एक दूसरे के पूरक हैं. वहीं लॉकडाउन में भी टीम  ने गाने के लिए अविश्वसनीय काम किया है.'

(Source: YouTube)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive