'गंगाजल', 'अपहरण' और 'राजनीति' जैसी सुपरहिट और समाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों के निर्देशक प्रकाश झा की अपकमिंग फिल्म 'परीक्षा' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. इस बार प्रकाश झा ने एकजुकेशन सिस्टम की खामियों को लेकर फिल्म बनाई हैं. 'परीक्षा' नाम की इस फ़िल्म में एजुकेशन सिस्टम घुसे पैसे के तंत्र को उजागर किया गया है. फ़िल्म में आदिल हुसैन और प्रियंका बोस लीड रोल में नज़र आने वाले हैं. वहीं, फ़िल्म आपको संजय सूरी भी देखने को मिलेंगे. संजय सूरी ऑफ़िसर की भूमिका में नज़र आने वाले हैं. ये फिल्म 5 अगस्त को जी 5 रिलीज़ हो रही है.
ट्रेलर की कहानी एक रिक्शावाले के लड़के बुलबुल के इर्द-गिर्द घूमती रहती है. बुलबुल पढ़ने में काफी होनहार है. लेकिन वह अभी सरकारी स्कूल में पढ़ता है. उसके पिता उसे शहर के नाम चीन स्कूल सफायर में पढ़ना चाहते हैं. इसके लिए वह पैसे का जुगाड़ भी करता है. लोन भी लेता है, लेकिन समस्याएं यहीं ख़त्म नहीं हो जाती हैं. अब सामने आता है, अपर क्लास। जिसे इस बात से समस्या है कि उनके बच्चों के साथ स्लम का लड़का कैसे पढ़ेगा. वहीं, बुलबुल के पिता अपनी ओर से पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि, 'गंगाजल', 'अपहरण', 'राजनीति', 'सत्याग्रह', 'मृत्यूदंड', 'आरक्षण', 'चक्रव्यूह' समेत कई अवॉर्ड विनिंग फिल्म बना चुके मशहूर डायरेक्टर प्रकाश झा एक्टिंग, फिल्म एडिटिंग, कहानी और पटकथा लेखन में सक्रिय होने के साथ ही एक कामयाब फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. करीब 4 साल बाद प्रकाश झा की फिल्म आ रही है. इससे पहले उन्होंने साल 2016 में प्रियंका चोपड़ा के साथ जय 'गंगाजल' फिल्म बनाई थी. परीक्षा 6 अगस्त को जी5 पर रिलीज होगी. प्रकाश झा की फिल्म परीक्षा भारत में रिलीज होने से पहले इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI 2019) और लंदन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हो चुकी है और फिल्म क्रिटिक्स ने इसकी काफी सराहना की है.
(Source: Youtube)