बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने हाल ही में 'ब्रीद: इन द शैडोज़' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया था, जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहना और प्रशंसा मिली है. डॉ.अविनाश सभरवाल की भूमिका में अभिषेक ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं, अभिषेक अपनी इस वेब सीरीज और किरदार के बारे में क्या कहते हैं.
अभिषेक कहते हैं, "मैं पहली बार मयंक शर्मा और विक्रम मल्होत्रा से मिला था जब उन्होंने मुझे यह शो दिया था. यह मेरे दो दशक के करियर में पहली बार है कि मुझे असल में अलग शेड्स वाला किरदार मिला है."
Only because of you sir. https://t.co/FPw8JqpNbH
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) August 11, 2020
(यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन को गले लगाकर क्वारंटीन होने को तैयार हैं अमित साध, मिलकर मनाना चाहते हैं 'ब्रीद 2' की सफलता का जश्न)
इस बारे में बात करते हुए अभिषेक ने आगे कहते हैं, "यह यात्रा इतनी पुरस्कृत रही है और मुझे खुशी है कि मुझे एक ऐसे व्यक्ति के साथ काम करने मिला है जिसे मैं प्यार और सम्मान करता हूं- मेरे डायरेक्टर मयंक और मुझे पता है कि मेरा परफॉरमेंस कुछ भी नहीं होता अगर वह मुझमे विश्वास नहीं रखते, जो कि उन्होंने किया. हमें ब्रीद: इन द शैडोज पर बहुत गर्व है."
सीरीज में अभिषेक के किरदार और उनकी परफॉरमेंस को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है. ऐसे में अच्छी बात यह है कि अमेजन प्राइम वीडियो ने हाल ही में एक वीडियो से पर्दा उठाया है, जिसमे अभिषेक अपने किरदार डॉ. अविनाश सभरवाल और उसके रोमांचक यात्रा पर चर्चा करते हुए देखे जा सकते हैं. नीचे देखें:
इस सीरीज को अबुंडेंटिया एंटरटेनमेंट द्वारा क्रिएट और प्रोड्यूस किया गया है, जिसे मयंक शर्मा ने डायरेक्ट किया है. इस शो को भवानी अय्यर, विक्रम तुली, अरशद सैयद और मयंक शर्मा ने खूबसूरती से लिखा है. सीरीज में अमित साध ने वरिष्ठ निरीक्षक कबीर सावंत के रूप में अपनी भूमिका को दोहराया है. इसमें नित्या मेनन और सयामी खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. सीरीज को विशेष रूप से अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.