By  
on  

हंसल मेहता की वेब सीरीज 'Scam 1992' का टीजर हुआ जारी, अब सामने होगी स्टॉक मार्किट को दहलाने वाले हर्षद मेहता की कहानी

हंसल मेहता ने हर्षद मेहता द्वारा साल 1992 के दौरान शेयर बाजार में किए गए घोटाले पर 'द स्कैम बाय देबाशीस बसु एंड सुचेता दलाल' बुक को अनुकूलित किया है- जिसे उन्होंने अब 'स्कैम 1992' टाइटल से बनाया है. हर्षद मेहता पर आधारित यह वेब सीरीज सोनी लिव पर ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है.

ऐसे में इस वेब सीरीज के टीजर से पर्दा उठा दिया गया है. इसमें हम प्रतीक गांधी, श्रेया धनवंतरी और शारिब हाशमी को देख सकते हैं. टीजर में हम शारिब हाशमी को श्रेया से 500 करोड़ के स्कैम के बारे में बात करते हुए देख सकते हैं. साथ ही वह इसके पीछे के मास्टरमाइंड के रूप में हर्षद मेहता का नाम लेते हैं.

हालांकि, टीजर में हर्षद मेहता के किरदार की झलक हमें नहीं देखने मिलती है. आपको बता दें की 2014 में गुजराती फिल्म 'बे यार' से पॉपुलर हुए प्रतीक गांधी वेब सीरीज में मेहता की भूमिका में नजर आने वाले हैं. एक्टर पहले ही  'लवयत्री' और 'मित्रों' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर चुके हैं.

(Source: Youtube)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive