By  
on  

घरेलू हिंसा के दर्दनाक पहलुओं पर प्रकाश डालती है नमित दास की फिल्म 'समस्कार'

2020 में अभिनेता नमित दास ने अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट कर इसका भरपूर लाभ उठाया है, उनके इन एक्सपेरिमेंटस ने उनका स्तर और भी ऊंचा कर दिया है। उनके द्वारा निभाए गए ग्रे शेड्स किरदार को काफी सराहा जा रहा है, और अब उनकी नई शॉर्ट् फिल्म समस्कार को भी ऐसे ही रेस्पॉन्स मिल रहे हैं। लोग इस शॉर्ट फिल्म की काफी सराहना कर रहे हैं।

डायरेक्टर संकल्प रावल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नमित दास अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है कि नमित दास द्वारा निभाए हुए किरदार अभिमन्यु को यह अहसास होता है कि वह भी अपने पिता की तरह हो गए हैं जो उनकी मां पर हाथ उठाया करते थे। अवॉर्ड विनिंग  फिल्म में अभिमन्यु के बचपन और उनके वर्तमान जीवन की समानता को एक साथ विभाजित स्क्रीन के माध्यम से दर्शाते हुए घरेलू हिंसा की ओर प्रकाश डाल  गया है।

इस थ्रिलर ड्रामा में अपने प्रदर्शन के लिए उन्हें बहुत ही बेहतरीन रिव्यूज मिल रहे हैं। वे एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो घरेलू हिंसा का विटनेस रह चुका  है और उसके बावजूद उसे दोहरा रहा है । इस शोर्ट फिल्म में संवेदनशील विषय को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है जिसकी वजह से यह शॉर्ट फ़िल्म वैंकुवर , कंसास इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आधिकारिक रूप से चुनी गई, और फ्रांस में  कांस, कोर्ट-मेलेंज का भी हिस्सा बनी।इस फिल्म ने नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल (NDFF) में एक विशेष एप्रीसिएशन पुरस्कार भी जीता। इसे एशिया साउथ ईस्ट-शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल, न्यूयॉर्क में सम्मानित किया गया और कल्ट क्रिटिक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन फॉक्स पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था।
कलकत्ता इंटरनेशनल कल्ट फिल्म फेस्टिवल में यह फिल्म आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड हासिल कर चुकी है।

नमित दास का मानना है कि शॉर्ट फिल्में वास्तविक रूप में इंडिपेंडेंट सिनेमा के लिए गमेचेंजर साबित हुई है। फर्स्ट टाइम फिल्ममेकर्स के साथ कई शॉर्ट फिल्म कर चुके अभिनेता नमित दास एक ऐसे शॉर्ट फिल्म का हिस्सा बन बेहद उत्साहित हैं, जो इस तरह के जुनून को बढ़ावा देता है। उनका मानना है कि फिल्म का बजट उनके लिए कोई मायने नहीं रखता, लेकिन फिल्म को बनाने का दृष्टकोण ज़रूर मायने रखता है। और यही कारण है कि वे समस्कार  जैसी सम्मोहक फिल्म का हिस्सा बने।

इस शोर्ट फिल्म के बारे में बात करते हुए, वे कहते हैं, “घरेलू हिंसा एक खुला रहस्य है, और यह मामले काफी तेजी से बढ़ रहे  है ,जब हमें घरों से बाहर कदम रखना अपेक्षाकृत प्रतिबंधित हो गया है।ये फिल्म उसी हिंसात्मक चक्र को दर्शाती है जहां हिंसा पनपती है। मैंने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है जिसने घर पर प्रताड़ना को सहा है. ये एक ग्रे किरदार है और मैं खुश हूं कि मुझे इस किरदार को निभाने का अवसर मिला। फिल्म फेस्टिवल पर जिस तरह से इसका स्वागत किया जा रहा है ये देखकर मैं बेहद खुश हूं।निर्देशक संकल्प रावल को मेरी बधाई। उन्होंने इस फिल्म को बेहद सटीक ढंग से बनाया है।"

Recommended

PeepingMoon Exclusive