By  
on  

लेखक सुरेंद्र पाठक की किताब 'धब्बा' वाले सीन को गलत तरीके से फिल्माने के लिए 'मिर्जापुर' के मेकर्स ने मांगी माफ़ी, कहा- कवर को ब्लर कर देंगे, वॉइस ओवर भी हटा देंगे'

'मिर्जापुर 2' के मेकर्स ने शुक्रवार को हिंदी क्राइम फिक्शन राइटर सुरेंद्र मोहन पाठक से सीरीज में उनकी किताब 'धब्बा' को गलत तरीके से दिखाए जाने के लिए माफ़ी मांगी. एक्सेल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर खत लिखते हुए लेखक से माफ़ी मांगी. यह खत सीरीज के राइटर और क्रियेटर द्वारा लिखा गया.  

प्यारे सुरेंद्र मोहन पाठक जी, हम अपनी इस गलती के लिए क्षमा मांगते हैं और ये भी साफ कर देना चाहते हैं कि ऐसा करने में हमारी मंशा ये बिल्कुल भी नहीं थी कि किसी भी तरह से आपकी छवि को ठेस पहुंचे. हम इस बात से इत्तेफाक रखते हैं कि आप हिंदी प्राइम फिक्शन के एक बड़े राइटर हैं और आपके काम की काफी प्रशंसा की जाती है.  

नॉवेल राइटर सुरेंद्र मोहन पाठक ने 'मिर्जापुर 2' के मेकर्स को दी लीगल एक्शन की चेतावनी , अपने उपन्यास को गलत तरीके से पेश करने के लगाए आरोप

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Excel Entertainment (@excelmovies) on

लेटर में आगे कहा गया कि- हम आपको ये जानकारी देना चाहते हैं कि हमारी तरफ से आपकी इच्छानुसार उस सीन को हटा दिया गया है. हम सीन से बुक कवर को ब्लर कर देंगे और 3 हफ्ते के अंदर वॉइस ओवर को भी हटा देंगे. कृपया इस गलती के लिए हमें माफ कर दें. बता दें कि 23 अक्टूबर को मिर्जापुर 2 का नया सीजन रिलीज किया गया है. इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. 

दरअसल, सुरेंद्र इस बात से नाराज थे कि सीरीज में उनकी किताब को गलत से फिल्माया गया है. सुरेंद्र ने प्रोडक्शन हाउस को चेतावनी दी कि अगर उस सीन को सीरीज से नहीं हटाया गया तो वे मिर्जापुर वेब सीरीज के खिलाफ लीगल एक्शन भी ले सकते है. हालांकि सीरीज में से अब सीन को हटा दिया गया है.

 

(Source: Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive