By  
on  

कभी अक्षय कुमार ने 'लक्ष्मी' को-स्टार कियारा आडवाणी को किया था बॉलीवुड में लॉन्च, एक्ट्रेस ने कहा- 'लाइफ एक फुल सर्कल में धूमी है'

अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की हॉरर-थ्रिलर फ़िल्म 'लक्ष्मी' जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म में अक्षय कुमार पहली बार ट्रांसजेंडर किरदार में नज़र आएंगे. वहीं कियारा का लुक भी फिल्म में काफी इम्प्रेसिव लग रहा है. कियारा को इससे पहले रिलीज फिल्में 'कबीर सिंह' और 'गुड न्यूज़' में अपनी एक्टिंग की काफी तारीफ मिली था. कियारा जल्दी ही राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित लक्ष्मी में दिखाई देंगी. ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म डिज़्नी+हॉटस्टार पर 9 नवंबर को रिलीज़ हो रही है. वहीं फिल्म से रिलीज से पहले कियारा ने अक्षय के साथ काम करने के बारे में बात की और फिल्म को साइन करने को लेकर बात की. 

सवाल- आपको अक्षय कुमार ने इंडस्ट्री में लॉन्च किया था. अब, आप उनके साथ दो फिल्में कर चुकी हैं. अक्षय कुमार के काम करने का अनुभव कैसा रहा ? 
जवाब- फिल्म में लॉन्च होने से लेकर अक्षय सर के साथ एक फिल्म में लीड एक्ट्रेस बनने तक का मतलब लाइफ का एक सर्कल पूरा होने जैसा है. एक एक्टर के रूप में उनके काम के एथिक्स से लेकर एनर्जी तक, हमेशा उनसे कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है. जब हमने गुड न्यूज में एक साथ काम किया तो मैं सर के साथ काम करने से थोड़ा डर गई थी, मैंने तब उनसे ज्यादा बात नहीं कर पाई. मैं चुपचाप से उन्हे सेट पर सुनती और देखती थी.  सर को सीन करने हुए देखना मतलब बहुत कुछ सीखता. जब तक हमने लक्ष्मी पर काम करना शुरू किया, तब तक मैं खुल चुकी थी और अब मैं और ज्यादा कॉन्फिडेंस फील करती हूं और मेरी ये जर्नी बहुत अच्छी रही. 

Recommended Read: अक्षय कुमार ने नए गाने 'बम भोले' में अपनाया 'लक्ष्मी' का अवतार, इस रूप को ना आपने कभी सोचा होगा ना देखा

सवाल- कबीर सिंह जो एक साउथ की रीमेक थी और एक बड़ी हिट थी. वहीं 'लक्ष्मी' भी एक साउथ फिल्म की रीमेक है. क्या आपको लगता है कि 'लक्ष्मी' भी 'कबीर सिंह' जैसी बड़ी हिट बनेगी ?
जवाब-  मैं दोनों का कम्पेरिजन नहीं कर सकती. हर एक फिल्म की अपनी नियति होती है. 'लक्ष्मी' एक हॉरर-कॉमेडी है और एक फैमिली एंटरटेनर भी है. 'कबीर सिंह' की तरह ही फिल्म का भी दिल सही जगह पर है इसलिए मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म का जादू फिर से चलेगा. 

सवाल- 'लक्ष्मी' फिल्म के लिए आपने हां क्यो कहा ?
जवाब- कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो इतनी एंटरटेनर होती है कि आप बस उसका हिस्सा बनना चाहते हैं. लक्ष्मी की कहानी सुनकर मुझे ऐसा ही लगा. जिस तरह से मेरे किरदार ने स्क्रीनप्ले को एकसाथ जोड़ा, मुझे अच्छा लगा. यह एक कमर्शियल फिल्म है. ये किरदार मेरे लिए नया है. मैं सच में इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. 

सवाल- क्या आपने ओरिजनल फिल्म 'कांचना' देखी है  ?
जवाब- मैंने कंचन के दृश्य देखे हैं जो राघव सर ने मुझे सेट पर दिखाए थे जब हम लक्ष्मी की शूटिंग कर रहे थे। हम वास्तव में भाग्यशाली थे कि राघव सर जिन्होंने मूल में अभिनय और निर्देशन किया है, उन्होंने लक्ष्मी को निर्देशित किया है क्योंकि फिल्म को उनसे बेहतर कोई नहीं जानता और वह फिल्म में जादू लाते हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive