By  
on  

हरमन बावेजा, जेनेलिया डिसूज़ा स्टारर 'बोम्मारिल्लू' की हिंदी रीमेक 'It's My Life' को आखिरकार 10 सालों बाद मिली रिलीज डेट, 29 नवम्बर को जी सिनेमा पर होगा प्रीमियर

हरमन बावेजा, जेनेलिया डिसूज़ा और नाना पाटेकर की फ़िल्म 'इट्स माई लाइफ़' 10 साल तक डिब्बाबंद रहने के बाद अब रिलीज़ हो रही है. हालांकि, फ़िल्म सिनेमाघरों या डिजिटल प्लेटफॉर्म के बजाय छोटे पर्दे पर आएगी. फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने फिल्म को लेकर बताया कि फ़िल्म ज़ी सिनेमा पर 29 नवम्बर को रिलीज़ होगी. वहीं जेनेलिया डिसूज़ा ने इस पर रिएक्शन देते हुए ख़ुशी ज़ाहिर की है. अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी यह फिल्म तेलुगु फिल्म 'बोम्मारिल्लू' की हिंदी रीमेक है, जिसे बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म की शूटिंग 2007 में हो चुकी थी. फिल्म में कॉमेडियन कपिल शर्मा की भी छोटी सी भूमिका में हैं.

फिल्म को लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कहा कि, 'फिल्म परिवार में एक-दूसरे के साथ रिश्तों की समीकरणों और जटिलताओं को ध्यान में रखकर बनायी गयी थी. यह ऐसा जॉनर है, जो सभी को पसंद आता है. इसमें एक पिता और बेटे के बीच रिश्ते को दिखाया गया है.'

Recommended Read: फ्लिपकार्ट वीडियो के इंटरैक्टिव शो के लिए रितेश देशमुख और जेनेलिया की खूबसूरत जोड़ी ने की शूटिंग, देखें तस्वीरें


फ़िल्म के निर्देशक अनीस बज़्मी ने कहा कि, 'इसमें ज़बरदस्त हंसी-मज़ाक है. कोरोना वायरस पैनडेमिक में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी. इट्स माई लाइफ़ लगभग 10 साल से बनकर तैयार है. सिनेमाघरों में रिलीज़ को लेकर कोई ठोस निष्कर्ष ना निकलने के बाद बोनी ने इसे टीवी पर प्रीमियर करने का फ़ैसला किया. नाना पाटेकर फ़िल्म में हरमन बावेजा के पिता के रोल में दिखेंगे.'

(Source: Youtube)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive