वेबसीरिज 'ए सूटेबल बॉय' पर मध्यप्रदेश में उसके दो ऑफिशल्स पर FIR दर्ज किया है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कथित तौर पर वेब सीरीज ए सूटेबल बॉय' के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, "#Netflix पर प्रसारित वेब सीरीज "A Suitable Boy" के आपत्तिजनक दृश्यों से धर्म विशेष की भावनाएं आहत होने का कानूनी परीक्षण करने के निर्देश गृह एवं विधि विभाग के अधिकारियों को दिए थे. परीक्षण में भावनाएं आहत होने का आरोप सही पाया गया है."
.#Netflix पर प्रसारित वेब सीरीज "A Suitable Boy" के आपत्तिजनक दृश्यों से धर्म विशेष की भावनाएं आहत होने का कानूनी परीक्षण करने के निर्देश गृह एवं विधि विभाग के अधिकारियों को दिए थे। परीक्षण में भावनाएं आहत होने का आरोप सही पाया गया है।@mohdept @DGP_MP pic.twitter.com/FlJJPwfN07
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 23, 2020
(यह भी पढ़ें: Video : ईशान खट्टर, राम कपूर और शुभम सराफ ने 'अ सूटेबल बॉय' में अपने किरदारों को लेकर की खास बातचीत)
मामला दर्ज कराने वाले गौरव तिवारी के आवेदन पर वेबसीरिज को लेकर थाना सिवल लाइन रीवा में धारा 295A का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है.
(Source: IANS/PeepingMoon/Twitter)