Mumbai Diaries 26/11: कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना स्टारर सीरीज का फर्स्ट लुक रिवील, अमेजन प्राइम ने मुंबई हमले के दौरान फ्रंटलाइन हिरोज को किया सैल्यूट

By  
on  

अमेजन प्राइम वीडियो ने मुंबई हमले की कुछ गुमनाम कहानियों को एक सीरीज के जरिए दर्शको के सामने पेश करेगा. इस सीरीज का नाम ‘मुंबई डायरीज 26/11’. सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई और श्रेया धनवंतरी लीड रोल में है. ये सीरीज अगले साल टेलीकास्ट होगी. सीरीज में शहर पर आतंकी हमले के समय अभूतपूर्व संकट का सामना करने वाले और फ्रंटलाइन वॉरियर्स की बहादुरी को सैल्यूट किया है.  

यह सीरीज उन डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ और अस्पताल कर्मियों की अनसुनी कहानी को बयान करती है, जिन्होंने मुंबई पर हुए आतंकी हमले में घायल लोगों की जान बचाने के लिए बिना थके काम किया था. अमेजनम प्राइम विडियो ने मुंबई पर हुए खौफनाक आतंकी हमले की 12वीं बरसी पर फ्रंटलाइन मोर्चे पर आतंकियों का मुकाबला करने वाले हीरोज की बहादुरी को इस सीरीज के जरिए सलाम किया है.  सीरीज का फर्स्ट लुक इस हमले की बरसी पर गुरुवार को जारी किया गया. सीरीज को निखिल आडवाणी और निखिल गोंजालविस ने डायरेक्ट किया है. सीरीज का प्रीमियर मार्च 2021 में किया जाएगा. मुंबई डायरीज 26/11 का निर्माण 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले पर बेस्ड है. 

Recommended Read: वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर ‘कुली नंबर 1' का नया पोस्टर रिवील, 28 नवम्बर को रिलीज होगा ट्रेलर

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mohit Raina (@merainna)

प्राइम वीडियो की एक अधिकारी के मुताबिक, '26 नवंबर की वह खौफनाक रात हर भारतीय के दिमाग में अपनी छाप छोड़ गई है। मुंबई डायरीज 26/11 शहर पर हमले के समय अग्रिम मोर्चे पर आतंकियों से मुकाबला करने वाले सुरक्षाकर्मियों, शहीदों और उनके परिवारों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है, जिन्होंने दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाला. सुरक्षाकर्मियों और अन्य कर्मचारियों की बहादुरी और उनके त्याग को श्रद्धांजलि देते हुए हम इस सीरीज का पहला लुक लॉन्च कर रहे हैं. यह शो मुंबई के कभी हार न मानने वाले जज्बे को सलाम करता है। हम  26/11 की अनसुनी कहानी पेश करने के लिए भारत के शानदार निर्देशकों में से एक निखिल आडवाणी से साझेदारी कर काफी प्रसन्न हैं.'
 

इस शो की थीम के बारे में चर्चा करते हुए निखिल आडवाणी कहते हैं, 'हम मुंबई के लोग अक्सर यह चर्चा करते हैं कि उस भयानक रात को हम कहां थे, जब इस विनाशकारी घटना ने पूरे शहर को हिला डाला था. इस घटना पर अब तक कई शोज और फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन किसी भी शो या फिल्म में इस हमले के दौरान अस्पतालों के पक्ष को नहीं उभारा गया. इस मेडिकल ड्रामा के साथ हमारा लक्ष्य अभूतपूर्व खतरे के समय मानवीय जज्बे की जीत का जश्न मनाना है. हम इस सीरीज में बहादुर डॉक्टरों के अच्छे काम की सराहना करेंगे, जिन्होंने इस मुद्दे की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए आतंकी हमले के समय घायलों की जान बचाने के लिए बिना थके परिश्रम किया.'

(Source: Instagram/Twitter)

Recommended

Loading...
Share