प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के मालिक अभिषेक बच्चन कहते हैं कि आने वाले डॉक्यूमेंट्री फीचर, सन्स ऑफ द सॉयल: जयपुर पिंक पैंथर्स का उद्देश्य कबड्डी खिलाड़ियों की कहानी बताना है और दूसरों को भी खेल के लिए प्रेरित करना है. कबड्डी को लाइमलाइट में लाने के लिए और प्रो कबड्डी लीग के सर्जकों में से एक होने के लिए उन्हें कहा जाता है.
ऐसे में अब अमेज़न प्राइम वीडियो ने इसका ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमे हम खिलाडियों के खेल की झलक ही नहीं बल्कि उससे कही ज्यादा को देख सकते हैं. शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "#SonsOfTheSoil का ट्रेलर रिलीज हो गया है, और हम अब शांत नहीं रह सकते हैं! ले पंगा."
The trailer of #SonsOfTheSoil is out, and we just can’t keep calm! Le Panga
New Series, December 4!@juniorbachchan @bunty_walia @JaipurPanthers @DeepakHooda5555 @Lsrinivasreddy9 @nitinrkabaddi pic.twitter.com/kaG7iFXwgx
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) November 24, 2020
(यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने हरिवंश राय बच्चन की 113 वीं जयंती पर पोस्ट शेयर कर दी श्रद्धांजलि)
ट्रेलर देख आप समझ गए होंगी कि सीरीज की कहानी खेल और टीम के फैंस के लिए किसी रोलरकोस्टर की सवारी की तरह होने वाली है. ट्रेलर में खेल के मैदान के BTS, लॉकर रूम का नजारा और इमोशन की गहराई किसी के भी दिल को छू लेगी.
इस दिसंबर 4 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर सन्स ऑफ द सॉयल: जयपुर पिंक पैंथर्स रिलीज होने को तैयार हैं.