By  
on  

मुंबई पुलिस ने साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' से एक क्लिप को किया शेयर

'गिलीटी' जैसी सक्सेसफुल फिल्म देने के बाद, धर्मटिक एंटरटेनमेंट की नई पेशकश 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' ने सोशल मीडिया पर काफी लहर बनाई है. नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग सीरीज में 4 बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियों और उनकी जिंदगी की झलक खूबसूरत तरीके से दिखाई गयी है. सीरीज में महीप कपूर, नीलम कोठारी सोनी, सीमा खान और भावना पांडे लीड रोल हैं. 

यह शो तब से ट्रेंड कर रहा है जब से यह ऑनलाइन रिलीज किया गया है. शो को बड़ी आसानी से युवाओं से जुड़ने में कामयाबी मिली है. 

(यह भी पढ़ें: Fabulous Lives Of Bollywood Wives Review: नीलम कोठारी, महीप कपूर, भावना पांडे और सीमा खान का यह शो है फन, ग्लैमर और भव्य जीवन का तड़का)

ऐसे में अब मुंबई पुलिस ने साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने और सोशल मीडिया पर बहुत सारे डिटेल्स का खुलासा नहीं करने के लिए सीरीज से एक क्लिप का इस्तेमाल करते हुए उसे शेयर किया है. इसे कैप्शन देते हुए लिखा है, "जब एहसास करते हैं कि आपका सोशल मीडिया इंस्टा-एनटी अफसोस बन चूका है." सोशल मीडिया पर कई लाइव अपडेट का उपयोग असल जीवन में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भी किया जा सकता है! #SocialMediaLives #CyberSafety #StayCyberSafe”

करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित, इस सीरीज में खुद करण के अलावा शाहरुख खान, गौरी खान, अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, संजय कपूर, चंकी पांडे, सोहेल खान, समीर सोनी और अन्य को देखा जा सकता है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive