सैफ अली खान, तिग्मांशी धुलिया, गौहर खान, सुनील ग्रोवर और डिम्पल कपाड़िया स्टारर पोलिटिकल ड्रामा सीरीज तांडव का ट्रेलर जारी हो गया है. सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर और निर्माता हिमांशु किशन मेहरा व अली अब्बास जफर हैं. 'तांडव' एक दिलचस्प राजनीतिक ड्रामा वेब सीरीज है.राजनीती कितना गंदा खेल का मैदान है और इसमें कोई किसी का सागा नहीं होता, इस सीरीज में यही दिखाया गया है.
यह अली की डेब्यू सीरीज है. हिमांशु किशन मेहरा व अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित इस 9 भाग की सीरीज में सैफ अली खान, डिम्पल कपाडिया, सुनील ग्रोवर, कुमुद मिश्रा और गौहर खान के अलावा, दीनो मोरिया, अमयरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान आयूब, कृतिका कामरा, सराह जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पहूजा और शोनाली नागरानी शामिल है.
Expect goosebumps every time you watch this trailer #TandavOnPrime, releasing on January 15.@aliabbaszafar @iHimanshuMehra @teamoffside @_gauravsolanki #SaifAliKhan #DimpleKapadia @dirtigmanshu @Mdzeeshanayyub @WhoSunilGrover pic.twitter.com/KhO3VxAj9W
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) January 4, 2021
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की राजधानी शहर दिल्ली पर आधारित 'तांडव' में दर्शकों को सत्ता के बंद अराजक गलियारों की झलक नजर आने वाली है. यह सीरीज राजनीति के काले रहस्यों को भी उजागर करेगी. 'तांडव' का प्रीमीयर 15 जनवरी 2021 को होगा और यह भारत में एवं 200 देशों एवं प्रदेशों के प्राइम सदस्यों के लिए उपलब्ध होगी.
(Source: Twitter)