फिल्ममेकर विक्रमादित्य मोटवानी ने अनिल कपूर और अनुराग कश्यप स्टारर फिल्म AK vs AK के साथ साल 2020 का समापन किया. फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से खूब प्यार मिला. जहां दर्शक अभी भी फिल्म को एन्जॉय कर रहे है वहीं विक्रमादित्य ने अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है. अब वह एक वेब शो को डायरेक्ट करेंगे, जिसका नाम 'स्टाडस्ट' है.
स्टारडस्ट में अदिति राव हैदरी, प्रोसेनजीत चटर्जी, अपारशक्ति खुराना दिखाई देंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टारडस्ट 1947 से 1989 तक भारतीय फिल्म उद्योग पर एक काल्पनिक फिल्म है. यह दो सुपरस्टार्स के बीच टकराव का पता लगाएगी. यह सीरीज तीन पॉपुलर एक्टर्स की डिजिटल शुरुआत को चिह्नित करेगी.
Vikramaditya Motwane is doing an Amazon Prime series after #AKvsAK... The show titled #Stardust is a fictional take on the Indian film industry from 1947 to 1989 & explores the clash between two superstars.. Aparshakti Khurrana, Aditi Rao Hydari and Prosenjit Chatterjee to star! pic.twitter.com/zV3qGuxniX
— Rahul Raut (@Rahulrautwrites) January 12, 2021
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल मार्च- अप्रैल से इसकी शूटिंग शुरू होगी. कथित तौर पर, पहले सीज़न में आठ या नौ एपिसोड होंगे. काम की बात करें तो अदिति की दक्षिण में कुछ फिल्में हैं जैसे 'हे सिनामिका' और महासमुद्रम. उनकी आगामी हिंदी फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' है और अपारशक्ति खुराना की आजमी फिल्म 'हेलमेट' है.
(Source: Twitter)