Amazon Prime की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' को लेकर फिर विवाद शुरू हो गया है. सामाजिक शत्रुता को बढ़ावा देने, अपमानजनक सामग्री दिखाने और जिले को खराब रोशनी में डालने के आरोप में प्रोड्यूसर्स के खिलाफ मिर्जापुर के कोतवाली देहात पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गयी है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि शो ने कथित तौर पर स्क्रीन पर अवैध संबंध दिखाए है. एफआईआर अरविंद चतुर्वेदी की शिकायत पर दर्ज की गई है जिन्होंने शो पर उनकी 'धार्मिक भावनाओं को आहत करने' का आरोप लगाया था.
एफआईआर में सीरीज के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर और भौमिक गोंडलिया का नाम भी शामिल है. इनके खिलाफ सेक्शन 295 A, धारा 504, धारा 505, धारा 34 और आईटी एक्ट 2008 की धारा 67a के तहत मामला दर्ज हुआ है.
मिर्जापुर के एसपी अजय कुमार का कहना है, 'अरविंद चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि वेब चेन ने आपत्तिजनक सामग्री और अवैध संबंधों को दिखाया है. इस तरह शिकायत के आधार पर प्रोड्यूसर्स और प्लेटफॉर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है.
(Source: The Indian Express)