By  
on  

ऐतिहासिक सीरीज सीक्रेट्स ऑफ़ सिनौली के लिए साथ आये नीरज पांडे और मनोज बाजपाई, मोशन पोस्टर हुआ जारी 

बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी और भारतीय फिल्म मेकर नीरज पांडे नयी डिस्कवरी ओरिजिनल हिस्ट्री जिसका नाम 'सीक्रेट्स ऑफ़ सिनौली' है उसके लिए साथ आये हैं. पिछले हफ्ते जिसका मोशन पोस्टर जारी किया गया था. इसका निर्देशन नीरज पांडे ने करेंगे और इसमें देश का इतिहास बताने का काम करेंगे मनोज बाजपेयी. 

डिस्कवरी हिस्ट्री का यह शो पश्चिमी देशों द्वारा भारत के इतिहास में किए गए बदलावों के इर्द-गिर्द घूमते हुए तथ्यों को बताएगा. अपने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइटों पर एनिमेटेड पोस्टरों को फिर से साझा करते हुए नीरज पांडे ने लिखा, 'एक अलग प्रयास, एक नई दिशा में... अपने इतिहास से एक साक्षात्कार'. 

उनके एडी से डायरेक्टर बनें को इंट्रोड्यूस करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पेश है @raghavjairath की पहली प्रस्तुति. सिनौली की इस फैसिनेटिंग कहानी के साथ मेरे एडी निर्देशक बन गए है जो हमें हमारे प्राचीन इतिहास को फिर से दिखाने की मांग करता है। आपका प्यार और आशीर्वाद.' 

 

'सीक्रेट्स ऑफ़ सिनौली' फरवरी को प्रीमियर होगा. 'स्पेशल 26', 'नाम शबाना', सात उचक्के और अय्यारी के बाद नीरज और मनोज पांचवीं बार साथ काम कर रहे हैं. 
पिछले साल दिसंबर में पोस्ट साझा करते हुए मनोज ने जानकारी दी है कि वह ओरिजिनल सीरीज 'सीक्रेट्स ऑफ सिनौली- डिस्कवरी ऑफ द सेंचुरी' का हिस्सा हैं. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, 'मैं भारतवर्ष के पुराने इतिहास को एक नए नजरिए से देखने के लिए 'सीक्रेट्स ऑफ सिनौली- डिस्कवरी ऑफ द सेंचुरी' के साथ एकदम तैयार हूं.'

Recommended

PeepingMoon Exclusive