By  
on  

मनोज बाजपेयी की 'द फैमिली मैन 2' के फैंस को करना होगा अभी और इंतजार, 12 फरवरी को रिलीज़ नहीं होगी सीरीज़, पढ़िए नया अपडेट

मनोज बाजपेयी स्टारर 'द फैमिली मैन 2' के फैंस के लिए बुरी खबर है. अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट फेमस सीरीज़ की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है. मेकर्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया है कि अब यह वेब सीरीज तय समय से थोड़े दिनों बाद रिलीज होगी. पहले ये सीरीज 12 फरवरी रिलीज़ होने वाली थी. फैंस को बेसब्री से सीरीज के रिलीज का इंतज़ार था, पर अब ये इंतजार और बढ़ गया है. जिसकी जानकारी ख़ुद सीरीज़ के डायरेक्टर ने दी है.

सीरीज़ के डायरेक्टर राज और डीके ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसके जरिए उन्होंने फैंस को ये जानकारी देते हुए लिखा है कि, ‘हम जानते हैं कि आप द फैमिली मैन के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हम वास्तव में इस प्यार के आभारी है. हमारे पास आपके लिए एक अपडेट है. फैमिली मैन सीजन 2 का प्रीमियर इस गर्मी में अमेज़न प्राइम पर होगा. हम आपके लिए एक दमदार सीजन पेश करने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं और हमें पूरा यकीन है कि आप इसे पसंद करेंगे. इसे आपके पास लाने का इंतजार नहीं कर सकते हैं.’ हालांकि पोस्ट में नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.

मनोज बाजपेयी की 'द फैमिली मैन सीजन 2' को चल रहे 'तांडव' और 'मिर्जापुर' विवाद के कारण किया जा सकता है स्थगित?

ट्रेड से सामने आ रही खबरों की मानें तो 'द फैमिली मैन सीजन 2' की रिलीज डेट में 'तांडव' विवाद की वजह से बदलाव हुआ है. अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'तांडव' में कुछ ऐसे सीन्स थे, जिनको लेकर इंटरनेट पर खूब बवाल हुआ था और इसके मेकर्स के खिलाफ केस भी दर्ज किए गए हैं. माना जा रहा है कि अमेजन प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म ऐसे समय में 'द फैमिली मैन 2' को नहीं लाना चाहता है. 'द फैमिली मैन 2' के मेकर्स इसमें कुछ बदलाव करके ही इसे रिलीज करेंगे, ताकि अब कोई विवाद ना खड़ा हो.
बता दें कि ‘द फैमिली मैन’ का पहला सीज़न 2019 में आया था, जो काफ़ी सफल भी रहा था. इस सीरीज़ में मनोज एक सीक्रेट एजेंट बने हैं जो परिवार के साथ अपने मिशन की हर जिम्मेदारी को भी बखूबी संभालता है. सीरीज के पहले सीज़न में 10 एपिसोड्स थे. सीरीज़ में मनोज बाजपेयी के साथ शारिब हाशमी, प्रियामणि, शरद केल्कर, नीरज माधव, गुल पनाग और दर्शन कुमार अहम किरदारों में नज़र आये थे.
(Source: Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive