By  
on  

नेटफ्लिक्स पर 8 मार्च को रिलीज होगी पूजा भट्ट, अमृता सुभाष, प्लाबिता बोरठाकुर, शहाना गोस्वामी और आध्या आनंद स्टारर वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम्स'

पूजा भट्ट की डेब्यू वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम्स' काफी टाइम से चर्चाओं में है. इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के लिए अलंकृता श्रीवास्तव ने डायरेट किया किया है. सीरीज में पूजा भट्ट के साथ अमृता सुभाष, प्लाबिता बोरठाकुर, शहाना गोस्वामी और आध्या आनंद लीड रोल में है. वहीं मेकर्स ने फर्स्ट पोस्टर के साथ सीरीज की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है. ये सीरीज 8 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

इस ड्रामा सीरीज में राहुल बोस, मनीष चौधरी और ऋतुराज सिंह भी अहम किरदार निभाएंगे. इस शो की कहानी को अलंकृता श्रीवास्तव ने लिखा है और खुद डायरेक्ट भी किया है. इस सीरीज की कहानी पांच शहरी महिलाओं की जिंदगी के बारे में विस्तार से बताती है। ये महिलाएं अलग अलग उम्र और पीढ़ी की हैं, जो अपनी इच्छाओं, नैतिकता, कमजोरियों और अपने खुद के डर से द्वंद करती हैं. 

फैंस के साथ वॉर्डरोब शेयर कर कैंसर पीड़ितों की मदद करेंगे रणबीर कपूर, गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट ने की अनाउंसमेट

सीरीज के बारे में बात करते हुए, निर्माता और निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव ने कहा, 'बॉम्बे बेगम भारतीय महिलाओं के बारे में एक कहानी है जो मुझे उम्मीद है कि भारत की महिलाओं के साथ पूरी दुनिया के लोग इस कहानी से जुड़ पाएंगे. सीरीज उन कामकाजी महिलाओं की जटिल यात्रा की पड़ताल करती है जो महत्वाकांक्षी हैं. उनके सपनों की कहानी है जो कभी-कभी दफन हो जाते है, कभी-कभी पूरी होते है. मैंने एक ऐसी दुनिया बनाने की कोशिश की है, जो शहरी कामकाजी महिलाओं की वास्तविकताओं को दर्शाती है. मैं उत्साहित और गर्व महसूस करता हूं कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का अवसर पर बॉम्बे बेगम नेटफ्लिक्स पर आ रही हैं.'

बता दें कि अलंकृता को फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' को निर्देशित करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने वर्ष 2018 में आई अमेजॉन प्राइम वीडियो की सीरीज 'मेड इन हेवन' में भी सह-निर्देशक के रूप में काम किया है. 
(Source: Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive