अपनी अलग तरह की फिल्मों के लिए जाने जानें वाले विक्रम भट्ट लेकर आ रहे हैं अपनी पहली वेब सीरीज जिसका नाम है 'जिंदाबाद'. आपको बता दें कि जिंदाबाद एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर है, जिसे विक्रम भट्ट की वीबी ऑन द वेब और जिओ सिनेमा द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. यह भारतीय वेब ओरिजनल के प्रतिस्पर्धी स्थान को तेजी से भरने में वेब ओरिजिनल के स्केल को दिखाता है. इस शो की कहानी इंडियन सब-कॉन्टिनेंट के बीच के संघर्षों को दिखने के लिए बड़े स्तर पर फिल्माई गयी है.
विक्रम भट्ट के इस वेब सीरीज के सभी पोस्टर आज स्वतंत्रता दिवस पर इसलिए शेयर किए गये हैं. क्यों कि इसकी कहानी देश से ही जुड़े उन (रॉ) एजेंट्स की है, जो देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हटते. आज जहां पूरा देश अपने 72वें आजादी के जश्न में डूबा है, वहीं इन पोस्टर्स को शेयर कर विक्रम भट्ट ने सभी का ध्यान इसकी तरफ जरुर खीचा है. इतना ही नहीं इस वेब सीरीज के पोस्टर्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसके स्टार कास्ट ने शेयर कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां भी दी हैं.
इंदिरा गांधी पर बनने जा रही बायोपिक वेब सीरीज होगी, विद्या निभाएंगी मुख्य किरदार
टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी लम्बे समय से छोटे पर्दे से दूर थीं. लेकिन उन्होंने अपना कमबैक किसी सीरियल से नहीं बल्कि विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'जिंदाबाद' से किया है. बता दें कि सनाया ने अपनी पहचान सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' से बनाई थी.
टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे भी जाने माने नाम हैं. उन्हें आखिरी बार टीवी सीरियल यारो का टशन में देखा गया था. आपको बता दें कि अनिरुद्ध ने अपनी पहचान सीरियल राजकुमार आर्यन से ही बना लिया था. जिसके बाद उन्होंने बहुत सारे हिट शोज में काम किया है.
सोनाक्षी सिन्हा की डेब्यू वेब सीरीज जल्द नेटफ्लिक्स होगी टेलिकास्ट
एक्ट्रेस सना खान कई फिल्मों में काम करने के बाद विक्रम भट्ट की इस वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं. साथ ही आपको बता दें कि यह वेब सीरीज की शुरुआत इस 5 सितम्बर से रात 8 बजे से होगी.