By  
on  

असल कहानी पर बनी ALT Balaji की वेब सीरीज 'होम' के 6 एपिसोड हुए रिलीज

ऑल्ट बालाजी का शो 'होम' एक सच्ची कहानी से इंस्पायर्ड है, जो की अब ऑल्ट बालाजी ऐप पर अपने 6 एपिसोड के साथ मौजूद है. बता दें कि यह एक डिजिटल शो है जिसे फिल्म फार्म ने प्रोड्यूस किया है. बात करें इस शू की कहानी की तो वह एक मिडिल क्लास परिवार के संघर्ष की है. जिसे देख कोई भी आम शख्स खुद को जोड़ सकता है. दरअसल, होम की कहानी एक ऐसे परिवार की है, जो अपना घर बनाने के लिए पाई-पाई बचाता है. लेकिन फ्रॉड बिल्डर्स के कारण इनके घर को तोड़ने का आदेश दे दिया जाता है और इस तरह यह परिवार अपना घर खो देता है.

हबीब फैसल ने अपनी पहली फिल्म 'दो दूनी चार' के साथ अपना डेब्यू किया था. जो की एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी थी. लेकिन एक बार फिर वह इस वर्ग के बारे में कहानी प्रस्तुत कर रहे हैं. इस वेब सीरीज में फिल्म निर्माता मेट्रोपोलिस में रहने वाले एक मिडिल क्लास परिवार के जीवन के बारे में बताएंगे. आपको बता दें कि उन्हें जीवन में आए अनेक संघर्ष ने इस वेब सीरीज को बनाने के लिए प्रेरित किया है.

दिव्यांका त्रिपाठी ‘ये है मोहब्बतें’ के बाद एकता कपूर की वेब सीरीज में निभाएंगी...

इस वेब सीरीज से हर एक आम शख्स और उसका परिवार खुद को जोड़ सकता है. इस वेब सीरीज की कहानी में एक परिवार अपने सर की छत कुछ भ्रष्ट लोगों की वजह से खो देता है. बता दें कि वेब सीरीज की कहानी इसी के आस पास घूमती हुई दिखाई जाएगी.

विक्रम भट्ट के वेब सीरीज ‘जिंदाबाद’ के शानदार पोस्टर्स हुए रिलीज

होम वेब सीरीज में आप अहम रोल निभाते हुए एक्टर अन्नू कपूर, सुप्रिया पिलगांवकर, अमोल पराशर, चेतना पांडे और परीक्षित साहनी जैसे कलकारों को देखेंगे. वहीं बात करें इसके एपिसोड्स की तो इसके कुल 12 एपिसोड हैं जिन में से फिलहाल 6 एपिसोड अब 29 अगस्त से ऑल्ट बालाजी ऐप पर दिखाए जाएंगे और बाकी 6 भी जल्द इस ऐप पर दिखाए जाएंगे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive