By  
on  

राधिका आप्टे की Sci-Fi Comedy सीरीज 'ओके कंप्यूटर' का ट्रेलर हुआ जारी, भविष्य की कहानी बताती है

 डिज़नी + हॉटस्टार वीआईपी ने राधिका आप्टे, जैकी श्रॉफ और विजय वर्मा स्टारर भारत की पहली साइंस- फिक्शन कॉमेडी सीरीज 'ओके कंप्यूटर' का ट्रेलर जारी कर दिया है. आनंद गांधी, पूजा शेट्टी और नील पेडर द्वारा बनायी गयी 6-एपिसोड की यह सीरीज की कहानी भविष्य की है, जहां पहली बार होमो-सैपियंस रोबो-सपियंस से मिलते हैं.

आनंद गांधी, पूजा शेट्टी और नील पागेदार की इस छह एपिसोड  वाले शो की कहानी 2031 की होती है. ट्रेलर की शुरुआत में ही आवाज सुनाई देती है, भविष्‍य में आपका स्‍वागत है. ट्रेलर देख मालुम होता है कि एक कार दुर्घटना में किसी की हत्‍या हो गई है. एक सेल्‍फ ड्राइविंग टैक्‍सी पर हत्‍या का आरोप होता है. अब सवाल है कि जब टैक्‍सी कोई चला ही नहीं रहा था, तो हत्या की किसने?

सीरीज में  राध‍िका आप्‍टे एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रही होती हैं, जो रोबोट के ऊपर काम करती है. उनका मानना है कि रोबोट किसी इंसान को नुकसान नहीं पहुंचा सकते. विजय वर्मा सायबर सेल के एजेंट के किरदार में हैं. वह पुलिस की मदद कर रहे हैं ताकि कात‍िल को पकड़ा जा सका. जैकी श्रॉफ थोड़े अजीबो गरीब लुक में नजर आते हैं. उन दावा है कि दावा करते हैं कि वही कातिल हैं और इसके लिए टेक्‍नोलॉजी जिम्‍मेदार है.

26 मार्च को यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. सीरीज को लेकर गांधी कहते हैं, 'ओके कंप्‍यूर, एक कोश‍िश है कि भविष्‍य की कल्‍पना की. हंसने की. यह एक सवाल छोड़ती है कि यदि आर्टिफ‍िश‍ियल इंटेलि‍जेंस किसी की हत्‍या करता है, तो इसके लिए ज‍िम्‍मेदार कौन होगा? इसके साथ ह्यूमर भी जोड़ा गया है, ताकि हंसी भी आए और मनोरंजन के साथ-साथ भविष्‍य की कल्‍पना भी कर सकें. ' 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive