By  
on  

PeepingMoon Exclusive: प्रतीक गांधी की स्कैम 1992 से कम्पेरिजन पर बोले 'द बिग बुल' अभिषेक बच्चन, लोगों की राय होगी, यह उनका भगवान द्वारा दिया हुआ अधिकार है'

'ब्रीद: इन टू द शैडो' की मेगा सक्सेस के बाद अभिषेक बच्चन 'द बिग बुल' के साथ एक बार फिर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लौटने के लिए तैयार है. कूकी गुलाटी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 80- 90 के दशक में देश में हुए सभी घोटालों पर आधारित है. फिल्म की रिलीज से पहले अभिषेक ने पीपिंगमून से ख़ास बातचीत की. बातचीत में अभिषेक ने प्रतीक गांधी की 'स्कैम 1992' से 'द बिग बुल' के कम्पेरिजन पर बात की. 

अभिषेक ने कहा कि तुलना से वो परेशान नहीं होते. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि प्रोजेक्ट और किरदार को वो अपना बेस्ट दें. उन्होंने कहा, 'यह उचित है या नहीं, यह सारहीन है. यह मानव स्वभाव है. जो है वह है. आप इस पर बहुत ध्यान नहीं देते हैं. जैसा कि मैं कहता हूं मुझे अपने काम से खुद को परेशान करना होगा. मैं फिल्म को लेकर बहुत खुश और गौरवान्वित हूं और मैंने इसे अपना बेस्ट दिया है. बस इतना ही कर सकता हूं. बाकी जो कुछ भी मैं करता हूं और मेरे काम के आसपास की बातचीत होती है और मीडिया द्वारा बढ़ाया जाता है क्यूंकि वह उसे एक तरीके से स्ट्रीम करना चाहते है और फिर बातचीत की शुरुआत होती है. लोगों की अपनी राय होगी और यह उनका बहगवां द्वारा दिया हुआ अधिकार है. यह ठीक है. मैंने कई बार कहा है कि मुझे स्कैम 1992 बहुत पसंद आयी. वह शानदार वेब सीरीज थी. सभी परफॉर्मेंसेस लेखन, निर्देशन और सभी डिपार्टमेंट अच्छे थे. क्या समान विषयों की वजह से तुलना होने जा रही है? जैसा कि मैंने कहा, तुलना करना मानवीय स्वभाव है. यह ठीक है लेकिन दोनों तरफ, लोग बस अपने काम करने के बारे में परेशान होंगे. 

Video: 'स्कैम 1992' में प्रतीक गांधी की परफॉर्मेंस शानदार थी, लेकिन उनके साथ मेरी तुलना होने से मैं परेशान नहीं होता: 'द बिग बुल' फेम अभिषेक बच्चन

स्कैम 1992 में हर्षद मेहता की भूमिका निभाने वाले प्रतीक ने बीते दिनों पीपिंगमून से कहा था कि तुलना अनुचित है और दोनों अभिनेताओं का किरदार को दर्शाने का अलग तरीका है. अब अभिषेक ने हंसल मेहता की वेब सीरीज में प्रतीक गांधी के काम की सराहना की है. 

उन्होंने साझा किया, 'स्कैम 1992' हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित किताब है, जिसे सुचेता दलाल ने लिखा है. प्रदर्शन के दृष्टिकोण से व्याख्या की कोई गुंजाइश नहीं है. उन्हें इस किरदार को जितना हो सके सच्चाई से निभाना था. इतना सहजता से करना एक शानदार उपलब्धि है.

अभिषेक के अलावा 'द बिग बुल' में इलियाना डिक्रूज, निकिता दत्ता, सोहम शाह, सौरभ शुक्ला, राम कपूर और सुप्रिया पाठक भी हैं. अजय देवगन और आनंद पंडित इसेक प्रोड्यूसर है. फिल्म का सह-निर्माण कुमार मंगत पाठक और विक्रांत शर्मा ने किया हैं, फिल्म 8 अप्रैल को रिलीज होगी. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive