टीवी स्टार पार्थ समथान एकता कपूर की सीरीज से अपना वेब डेब्यू करने जा रहे है. पार्थ का डेब्यू वेब शो 'मैं हीरो बोल रहा हूं' के ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. डायरेक्टर सिद्धार्थ लूथर की इस सीरीज में पत्रलेखा और अर्सलान गोनी भी लीड रोल में है. प्यार और पॉवर की इस कहानी में फुल डायलॉगबाज़ी और एक्शन सीन्स है.
मैं हीरो बोल रहा हूं कि सीरीज़ की कहानी 80 और 90 के दशक में स्थापित की गयी है. कहानी बरेली के नवाब पर केंद्रित है, जो मुंबई में अपना जलवा दिखाना चाहता है. पत्रलेखा नवाब की प्रेमिका लैला के किरदार में हैं. वहीं 'लाला' बने अर्सलान गोनी भी लैला के प्यार में है. प्यार और विश्वासघात की जंग की इस कहानी में जीत किसकी होगी ये तो सीरीज आने के बाद ही पता लगेगा. ट्रेलर शेयर करके हुए मेकर्स ने लिखा, 'अपने नवाब की कहानी शुरू होती है 90 के दशक में. यह वो टाइम है, जब अपने बम्बई में सिर्फ़ तीन चीज़ों के चेहरे होते थे, बॉलीवुड, अंडरवर्ल्ड और अपने हीरो के. यह तो सिर्फ़ ट्रेलर है, पूरी कहानी अभी बाकी है दोस्तों.'
बता दें कि, 'कसौटी ज़िंदगी के 2' में अनुराग के अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाले पार्थ समथान इस सीरीज में बिल्कुल अलग अवतार में नज़र आएंगे. ALT बालाजी के इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में पार्थ एक गैंगस्टर की भूमिका में निभा रहे हैं, जिसका नाम नवाब है. पार्थ का किरदार, जो एक गैंगस्टर है, अबू सलेम के अलावा किसी और से प्रेरित नहीं है, जो उस समय के दौरान बॉलीवुड जबरन वसूली के मामलों में शामिल था. 20 अप्रैल को स्ट्रीम हो रही सीरीज़ में अर्शीन मेहता, मीनू साहू और चंदन रॉय सान्याल अहम किरदारों में दिखेंगे. सीरीज़ का निर्माण ऑल्ट बालाजी ने किया है.