By  
on  

आमना शरीफ ने अपने डिजिटल डेब्यू 'डैमेज्ड 3' को लेकर की बात, कहा- 'जिस कहानी से प्यार है उसका हिस्सा बनने पर खुश हूं'

टेलीविजन की दुनिया से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक अपनी एक्टिंग का डंका बजाने वाली आमना शरीफ डिजिटल की दुनिया में धमाकेदार एंट्री करने वाली है. आमना साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. आमना की ये पहली ओटीटी सीरीज है, जिसमें वह काफी अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं. साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा में काम करने को लेकर आमना काफी रोमांचित हैं. 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए आमना ने कहा कि, 'एक एक्टर के तौर पर, मैं स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर्स को ज्यादा वेल्यू देती दू. मेरे लिए वो किरदार अहमियत रखते है जो कहानी के लिए मायने रखते है. 'डैमेज्ड' फ्रैंचाइज़ी ने दिलचस्प फीमेल कैरेक्टर्स को प्रस्तुत किया है जो अपने आसपास की कहानी जैसी लगती है. मैं इस  फ्रैंचाइज़ी ता पार्ट बनकर बहुत खुश हूं.'

आमना ने आगे कहा, 'जब मैंने तीसरे इंस्टालमेन्ट की स्क्रिप्ट पढ़नी शुरू की ,मैं कहानी की सस्पेंस, थ्रिलर की गहराई को लेकर बहुत उत्साहित हो गयी कि ये किरदार काफी मजबूत, कठिन, आत्मविश्वासी हैं जो जिंदगी अपने शर्तो पर जीती हैं. इस नायाब सफर के लिए मैं बहुत खुश हूं और इससे जुड़ कर मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानती हूं. आशा करती हूं कि दर्शक मेरे द्वारा दिखाई गईं हर भावना से अपने आप को जोड़ पाए और ढेर सारा प्यार दे.'
'कहीं तो होगा' फेम आमना शरीफ साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा 'डैमेज्ड 3' से करेंगी अपना डिजिटल डेब्यू


आमना ने आगे कहा कि, 'मैंने इस कहानी से प्यार किया है तो मैं इस जर्नी को शुरू करने और एक कहानी का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं, मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी मेरे किरदार की भावनाओं से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे.'
बता दें कि, इस वेब सीरीज के पहले दो सीजन काफी हिट साबित हुए हैं. पहले सीजन में अमृता खानविलकर और दूसरे सीजन में हिना खान मुख्य किरदार में थी.
(Source: IANS)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive