By  
on  

हुमा कुरैशी स्टारर 'महारानी' का टीजर हुआ जारी, 'अनपढ़ महिला' से बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री के सफर की है झलक

3 नवंबर, 2020 को, पीपिंगमून ने अपने रीडर्स को एक्सक्लूसिव तौर से बताया था कि फिल्ममेकर सुभाष कपूर ने अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी शुरू कर दी है. डायरेक्टर ने SonyLIV के लिए एक वेब- सीरीज पर काम शुरू किया है. सुभाष ने अपनी जॉली एलएलबी 2 एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को राजनीतिक ड्रामा सीरीज़ में मुख्य भूमिका निभाने के लिए लॉक कर दिया था, जिसका नाम 'महारानी' है. मल्टी-सीज़न शो जो वेब स्पेस में कपूर के डेब्यू को प्रदर्शित करता है, उसमे एक्ट्रेस अपने राजनीतिक करियर में विभिन्न उतार-चढ़ावों से गुज़रने वाली भूमिका में नजर आएंगी.

ऐसे में अब, सोनी लिव ने शो का टीजर जारी किया है जिसमें हुमा को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर आधारित भूमिका निभाते हुए दिखाया गया है. टीजर में एक गृहिणी से राजनीतिज्ञ के रूप में हुमा के परिवर्तन को दिखाया गया है. स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनके पति के इस्तीफा देने के बाद एक्ट्रेस इसमें अपने पति के सीएम का पदभार संभाली हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Huma S Qureshi (@iamhumaq)

(यह  भी पढ़ें: पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज 'महारानी' में हुमा कुरैशी निभाएंगी पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का किरदार ?)

यह बात सभी जानते हैं कि 1997 में देवी राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं, लेकिन उनकी नियुक्ति की विपक्षी दलों, पेसफोलॉजिस्ट और मीडिया ने व्यापक रूप से आलोचना की. तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के कारण पद से इस्तीफा देना पड़ा था, कईयों का मानना था कि अपनी पत्नी को औपचारिक प्रमुख बनाते हुए राज्य पर नियंत्रण बनाए रखना उनकी रणनीति थी. बिना किसी औपचारिक शिक्षा और राजनीति में कम रुचि के बावजूद, देवी ने तीन पदों की सेवा की.

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive