By  
on  

टीजर: Amazon प्राइम वीडियो पर 14 मई को रिलीज होगी संजय कपूर और राइमा सेन की सुपर नेचुरल सीरीज 'The Last Hour'

आज अमेज़न प्राइम वीडियो ने भारत में अपनी पहली सुपर नेचुरल क्राइम सीरीज 'द लास्ट आवर' की अनाउंसमेंट कर दी. सीरीज की कहानी हिमालय के छोटे से शहर में स्थापित है, जो एक ओझा के इर्द-गिर्द घूमती है. साज़िश, थ्रिल और रोमांस से भरपूर 'द लास्ट आवर' में संजय कपूर, शाहाना गोस्वामी, कर्मा टकपा, राइमा सेन, शाइले कृसेन, रॉबिन तमांग और मंदाकिनी गोस्वामी लीड रोल्स में है. सीरीज़ का लेखन अमित कुमार और अनुपमा मिंज़ ने किया है, जबकि निर्देशन अमित  ने किया है.आसिफ़ कपाड़िया शो के एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं.

अपर्णा पुरोहित, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो के इंडिया ऑरिजिनल्स की हेड का कहना है, 'अमेज़न प्राइम वीडियो में हमारा प्रयास हमारे ग्राहकों को प्रामाणिक और विविध कहानियां प्रदान करना है. अलौकिक कथा साहित्य ने हमेशा भारतीय दर्शकों की रुचि को बढ़ाया है और द लास्ट आवर के साथ, हम इस शैली में अपनी शुरुआत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं. हिमालयी कस्बों में शानदार प्रदर्शन किया और एक असाधारण कलाकारों की विशेषता वाला, यह अमेज़ॅन ओरिजिनल एक अपसामान्य मोड़ के साथ एक हत्या का रहस्य है. हमें विश्वास है कि यह हमारे दर्शकों के साथ गूंजता रहेगा. 

 

निर्देशक अमित कुमार का कहना है, 'मैं ‘द लास्ट आवर’ को अमेज़न प्राइम वीडियो पर लाते हुए वाकई रोमांचित हूं, क्योंकि इसकी ऑडिएंस सचमुच ग्लोबल है, जो लगभग 240 देशों और क्षेत्रों में फैली हुई है। आसिफ़ कपाड़िया और मैं अपने फ़िल्म स्कूल के दिनों से साथ काम करते चले आ रहे हैं। हमें जैसे ही साथ में एक सीरीज प्रोड्यूज करने का मौका मिला, हमने उसे लपक लिया। अपनी को-क्रिएटर और को-राइटर अनुपमा मिंज़ के साथ मिलकर हमने एक अनूठा सुपरनेचुरल शो तैयार किया है। हमें शो को लेकर इस बात का पूरा भरोसा है कि दर्शक इसे बेहद पसंद करेंगे। इस कहानी के दिलचस्प नैरेटिव को जीवंत बनाने में सभी कलाकारों ने जबरदस्त अभिनय किया है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive