By  
on  

जून में अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी विद्या बालन स्टारर शेरनी, मेकर्स ने फिल्म के नए पोस्टर के साथ की अनाउंसमेंट

विद्या बालन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'शेरनी' को लेकर मेकर्स ने बड़ी अनाउंसमेंट की है. ये फिल्म इसी साल जून में अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी. साथ ही मेकर्स ने फिल्म से विद्या का धमाकेदार पोस्टर से भी पर्दा उठाया है. फिल्म को अमित मासुरकर ने डायरेक्ट किया है. वहीं एबंडेंटिया इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस ड्रामा मूवी में विद्या बालन के अलावा  शरद सक्सेना , मुकुल चड्ढा , विजय राज, इला अरुण, ब्रजेंद्र काला और नीरज काबी जैसे सितारे भी नजर आएंगे. 

इस फिल्म में विद्या बालन एक मजबूत इरादों वाली महिला अफसर का मुख्य किरदार निभा रही हैं, जो प्रतिकूल व शत्रुतापूर्ण माहौल में भी बड़ी निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभाने की कोशिश करती है. शेरनी की कहानी यवतमाल की अवनी टी-1 नाम की बाघिन (शेरनी) के जीवन को रेखांकित करेगी. विद्या बालन की ये फिल्म इंसानों और जंगली जानवरों के बीच अस्तित्व के टकराव पर बन रही है। खबर है कि फिल्म की कहानी नवंबर 2018 में महाराष्ट्र में अवनि नाम की शेरनी की विवादास्पद मौत के इर्द-गिर्द घूमती है.

PeepingMoon Exclusive: 'तुम्हारी सुलु' प्रोड्यूसर्स तनुज गर्ग और अतुल कसबेकर के साथ फिर काम करेंगीं विद्या बालन ?

शेरनी के बारे में बात करते हुए अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के निदेशक विजय सुब्रमणियम ने कहा, 'पिछले कुछ वर्षों में एबंडेंटिया इंटरटेनमेंट और टी-सीरीज अपनी ताजा और दिलचस्प कंटेंट वाली कहानियां कहने वालों का एक पॉवरहाउस साबित हुआ है और हम उनके साथ अपनी सहभागिता ज्यादा मजबूत करने को लेकर रोमांचित हैं. ‘शकुंतला देवी’ की कामयाबी के बाद हम भारत समेत दुनिया भर में मौजूद अपने ग्राहकों के लिए विद्या बालन अभिनीत एक और फिल्म ‘शेरनी’ प्रस्तुत करते हुए बेहद उत्साहित हैं.'
टी-सीरीज के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने शेरनी के बारे में कहा- 'मुझे अब तक जितनी भी फिल्में प्रोड्यूज करने का मौका मिला है, उनमें से 'शेरनी' सबसे दिलचस्प फिल्म है. मैं इस बात को लेकर रोमांचित हूं कि इस फिल्म का प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है, जिससे यह एक ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंच सकेगी. हमेशा की ही तरह विक्रम के साथ हुई सहभागिता बेहद आनंददायक रही और मैं एबंडेंटिया इंटरटेनमेंट के साथ मिलकर और भी ज्यादा मनोरंजक तथा बेमिसाल कंटेंट तैयार करने के लिए उत्सुक हूं.'

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive