पहले 'द फैमिली मैन 2' के ट्रेलर और रिलीज डेट का इंतजार फिर 19 मई को ट्रेलर रिलीज के बाद उसके कुछ सीन्स पर विवाद खड़ा करना, इन सब चीजों ने मेकर्स की मुश्किलें बढ़ा दी है. कुछ लोगों को लगता है कि सीजन 2 तमेलियन्स की छवि खराब करने की कोशिश की गयी है क्यूंकि तमिल और तेलगु इंडस्ट्री की स्टार सामंथा अक्किनेनी सीरीज में आतंकवादी का किरदार निभा रही है. अब, इन सब विवादों के बीच सीरीज के निर्देशक राज और डीके ने एक बयान जारी किया है. जारी बयान में निर्माताओं ने कहा कि उन्होंने रोचक कहानी लाने के लिए बहुत मेहनत की है.' राज और डीके को इस बात का यकीन है कि दर्शक 'द फैमिली मैन 2' देखने के बाद उनकी सराहना करेंगे.
बयान में कहा गया, 'ट्रेलर में एक- दो शॉट्स के आधार पर कुछ धारणाएं और इंप्रेशन बनाए जा रहे हैं. हमारे कई लीड कास्ट मेंबर्स के साथ- साथ क्रिएटिव और राइटिंग टीम के कुछ सदस्य भी तमेलियन्स है. हम तमिल लोग और तमिल संस्कृति की भावनाओं से अच्छी तरह परिचित हैं और तमिल लोगों के प्रति ज्यादा प्यार और सम्मान के अलावा और हमारे दिल में और कुछ नहीं है. हमने इस शो पर सालों की कड़ी मेहनत की है और अपने दर्शकों के लिए एक संवेदनशील, संतुलित और रोचक कहानी लाने के लिए बहुत मेहनत की है. ठीक उसी तरह जैसे हमने शो के सीजन 1 में किया था. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि शो के रिलीज होने का इंतजार करें और देखें. हम जानते हैं कि इसे देखने के बाद आप इसकी सराहना करेंगे.'
रविवार को राज्य सभा सांसद वाइको ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखकर इस पर बैन लगाने की मांग की है. वाइको ने अपने खत में लिखा है, 'फैमिली मैन 2 के ट्रेलर में तमिलियन्स को एक आतंकवादी और आईएसआई एजेंट के तौर पर दिखा गया है, जिनका पाकिस्तान से कनेक्शन है. इसके अलावा तमिल एलम वॉरियर्स के सैक्रिफाइज को आतंकवादी गतिविधियों के तौर पर गलत ढंग से दिखाया है. तमिल एक्ट्रेस समांथा को पाकिस्तानी कनेक्शन वाली आतंकवादी दिखाया गया है. इससे तमिलियन्स की संस्कृति और भावनाएं आहत हुई हैं. इसलिए तमिल लोगों ने इस सीरीज के खिलाफ विरोध करना शुरू कर दिया है.'