By  
on  

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर 'शेरशाह' 12 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज, कैप्टन विक्रम बत्रा की अविश्वसनीय जर्नी को किया गया सलाम

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा  की फिल्म शेरशाह का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कियारा आडवाणीलीड रोल में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है जिसमें उनकी अनकही कहानी फैंस को देखने को मिलने वाली है. वहीं मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है. फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है, 12 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर शेरशाह का वर्ल्ड प्रीमियर होगा. 

यह बहुप्रतीक्षित वार ड्रामा कारगिल युद्ध के हीरो, कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) के जीवन से प्रेरित है, जिनका किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा निभा रहे हैं. विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस और काश एंटरटेनमेंट द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, शेरशाह साल का सबसे बड़ा बॉलीवुड वार ड्रामा है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के अलावा शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितिन धीर, अंकिता गोराया, अनिल चरणजीत, साहिल वैद, शाताफ फिगर और पवन चोपड़ा प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 
राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी फिल्म 'तूफान' को बताया 'भाग मिल्खा भाग' और 'रंग दे बसंती' का मिश्रण

 शेरशाह, कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) के जीवन से प्रेरित पराक्रम, प्रेम और बलिदान की कहानी है. फिल्म उनके शौर्य को सेलीब्रेट करती है, और 1999 के कारगिल युद्ध में उनके अमूल्य बलिदान का सम्मान करती है. अपने कोडनेम 'शेरशाह' के प्रति ईमानदार रहते हुए, कैप्टन बत्रा की बहादुरी और अंतिम बलिदान ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. 
फिल्म को लेकर  अमेज़न प्राइम वीडियो, इंडिया के डायरेक्टर और हेड, कंटेंट, विजय सुब्रमण्यम ने कहा, 'हम इस साल की सबसे प्रेरणादायी कहानी - शेरशाह के रिलीज की घोषणा कर रहे हैं, और यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है. फिल्म हमारे लिए एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है, क्योंकि हमने डायरेक्ट-टू-स्ट्रीमिंग ग्लोबल प्रीमियर के लिए धर्मा प्रोडक्शंस के साथ हाथ मिलाया है और शेरशाह उसके लिए परफेक्ट फिल्म है.' वहीं धर्मा प्रोडक्शंस के करण जौहर ने कहा कि, 'शेरशाह एक वार हीरो की सच्ची कहानी है जिसके अदम्य साहस और बहादुरी ने हमारे देश को जीत दिलाई. उनका बलिदान अमूल्य है और उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है. शेरशाह, हमारे सैनिकों की बहादुरी को हमारी तरफ से उनको श्रद्धांजलि है और मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म को देखकर हर दर्शक का दिल गर्व से भर जाएगा.'.
  

Recommended

PeepingMoon Exclusive