By  
on  

'तांडव' विवाद की वजह से 'द फैमिली मैन 2' में हुई देरी की खबरों पर मनोज बाजपेयी ने किया रिएक्ट, सेंसर को लेकर जनता से ही पूछा सवाल

बहुत सारे लोगों ने अनुमान लगाया गया था कि 'द फैमिली मैन' सीज़न 2 के रिलीज़ होने में हुई देरी की वजह अमेज़न प्राइम वीडियो के दूसरे शो 'तांडव' था. दरअसल पहले फैमिली मैन 12 फरवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली थी पर सैफ अली खान की सीरीज 'तांडव' को लेकर उठे विवाद की वजह से 'द फैमिली मैन 2' को रोक दिया गया था.  बता दे कि तांडव पर विवाद क्यों था, पॉलीटिकल ड्रामा विवादास्पद वेब सीरीज 'तांडव' में हिंदू देवी-देवताओं के प्रति कथित आपत्तिजनक कंटेंट का इस्तेमाल करने का आरोप था. हालांकि बाद में सीरीद से आपत्तिजनक कंटेंट को हटा दिया गया और मेकर्स ने माफी भी मांग ली थी. वहीं क्या 'द फैमिली मैन' सीज़न 2 सैफ अली खान की सीरीज तांडव की वजह से लेट रिलीज हुआ था , इस बात में कितनी सच्चाई है यह बताने के लिए खुद मनोज बाजपेयी आगे आए हैं.

मनोज बाजपेयी ने कहा कि, 'ये बढ़ा चढ़ा कर बोला गया है. द फैमिली मैन सीज़न 2 पूरा हो गया था और तांडव सीरीज रिलीज़ के लिए तैयार था. क्या आपने कभी द फैमिली मैन में महसूस किया है कि इसे सेंसर किया गया है ? अगर हम थोड़ा भी चिंतित होते तो यह उस विरोध के बारे में था जो देश के एक अलग हिस्से से आ रहा था. लेकिन हमें पूरा भरोसा था कि एक बार लोगों ने शो देखा तो समझ जाएंगे कि यह उनके बारे में है. राज और डीके और राइटर्स ने सभी पक्षों के लोगों के निर्णय के लिए स्क्रिप्ट भी दिकाई थी. सभी ने इस पर अपने अपने तर्क भी दिए थे. ये वाक्य में एक शानदार तरीका है.'

PeepingMoon Exclusive: मनोज बाजपेयी स्टारर अभिषेक चौबे की पैन-इंडिया नेटफ्लिक्स सीरीज़ में हुई साउथ स्टार नास्सर की एंट्री

वहीं इस दौरान मनोज ने ये भी कहा कि, 'कंटेंट स्पेस में रहने का यह एक अच्छा समय है.  भारत में एंटरटेंनमेंट के तरीके को बदल दिया है, कहानी अब जरूरी है. सिस्टम जो शुक्रवार की रिलीज़ पर निर्भर करता है वह अब नहीं है.'
बता दें कि, मनोज बाजपेयी की हालिया रिलीज़ द फैमिली मैन सीज़न 2 के लिए बहुत प्यार मिला.. राज और डीके निर्देशित ये शो अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था. 

(Source: E Adda, Indian Expres)

Recommended

PeepingMoon Exclusive