By  
on  

नेटफ्लिक्स की 'अनकही कहानी' में लीड रोल निभाएंगे अभिषेक बनर्जी, जोया हुसैन, कुणाल कपूर, पालोमी, रिंकू राजगुरु, निखिल द्विवेदी और डेलज़ाद हिवाले, एंथोलॉजी 17 सितंबर को होगी रिलीज

'एक था राजा, एक थी रानी, ​​दोनो मिल गए, खत्म कहानी' एक ऐसी ही कहानी है जिसे हर कोई बचपन से सुनता आ रहा है, लेकिन क्या होगा अगर इसके बाद की कहानी भी पता चले आपतो ? नेटफ्लिक्स आपको ऐसी ही कुछ अनकही कहानियों से रूबरू कराने आ रहा है. तीन अनसुनी और अनकही प्रेम कहानियां जिसको देखने के बाद आप पूछेंगे- प्यार क्या है? RSVP मूवीज द्वारा निर्मित और तीन टैलेंटेड डायरेक्टर्स अश्विनी अय्यर तिवारी, अभिषेक चौबे और साकेत चौधरी द्वारा निर्देशित, एंथोलॉजी हमें लालसा और प्यार के घुमावदार रास्तों पर ले जाती है. सच्चा प्यार पाने की इस जर्नी में कुछ अनकंवेंशनल कैरेक्टर्स को जीवंत करने के लिए वर्सेटाइल कलाकार अभिषेक बनर्जी, जोया हुसैन, कुणाल कपूर, निखिल द्विवेदी, पालोमी, रिंकू राजगुरु और डेलजाद हिवाले साथ आए है. 

अपनी शॉर्ट फिल्म को लेकर अश्विनी अय्यर तिवारी कहतीं है कि, 'हर कहानी के साथ मैं एक कहानीकार के रूप में खुद को चुनौती देना चाहती हूं और ऑडियंस और कैरेक्टर्स के बीच अलग-अलग इमोशनल कनेक्शन बनाना चाहती हूं जो कुछ समय के लिए उनके दिमाग में रहते हैं. मुझे उम्मीद है कि मैं इस कहानी से लोगों को मंत्रमुग्ध कर सकती हूं. मुझे बहुत खुशी है कि नेटफ्लिक्स के विश्वास और इफेक्ट से हमारी कहानी दुनिया तक पहुंचेगी.'

अभिषेक बच्चन तमिल नेशनल अवार्ड फिल्म 'Oththa Seruppu Size 7' के हिंदी रीमेक में आएंगे नजर, चेन्नई में कर रहे हैं शूटिंग ?
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

वहीं फिल्म निर्माता अभिषेक चौबे ने कहते है कि, 'यह 1980 के दशक में शहर और सिंगल स्क्रीन थिएटर की दुनिया में युवा प्रेम की कहानी है. जब आप छोटे होते हैं और मुंबई में बंद होते हैं, तो प्यार पाना एक प्यारा सा पलायन है. और इसे सिनेमा में खोजने से बेहतर क्या है, भले ही वह क्षणभंगुर ही क्यों न हो? यह विशेष रूप से मेरे दिल के करीब है। और मुझे बहुत खुशी है कि हर कोई इसे देख रहा है.' वहीं फिल्म निर्माता साकेत चौधरी ने कहा, 'प्रेम कहानियां हमेशा से मेरी पसंदीदा शैलियों में से एक रही हैं. इसका हिस्सा बनना खुशी की बात है अनकही कहानीयों लोगों को जरूर पसंद आएंगी. प्रतिभाशाली डायरेक्टर्स के साथ काम करना और नेटफ्लिक्स के साथ इस एंथोलॉजी पर काम करना बहुत अच्छा रहा.'

नेटफ्लिक्स इंडिया की निदेशक, फिल्म्स और लाइसेंसिंग प्रतीक्षा राव ने कहा, 'जैसा कि हम भारत में अपनी फिल्म की पेशकश का विस्तार कर रहे हैं, हम अपनी नई एंथोलॉजी फिल्म की घोषणा करने के लिए एक्साइटेड हैं. अनकही कहानी:. इन शानदार लव स्टोरीज को अविश्वसनीय रूप से टैलेंटेड फिल्ममेकर्स, एक्टर्स और क्रू मेम्बर्स द्वारा जीवंत किया गया है.'

'अनकही कहानी' का प्रीमियर 17 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर होगा.

Recommended

PeepingMoon Exclusive