By  
on  

Mumbai Diaries 26/11: कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, श्रेया धनवंतरी के मेडिकल ड्रामा की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, मुंबई हमले के दौरान की अनकही कहानी को डॉक्टर्स के नजरिये से किया बयां

अमेजन प्राइम वीडियो ने मुंबई हमले की कुछ गुमनाम कहानियों को एक सीरीज के जरिए दर्शको के सामने पेश करेगा. इस सीरीज का नाम ‘मुंबई डायरीज 26/11’. सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई और श्रेया धनवंतरी लीड रोल में है. इस मोस्ट अवेटेड सीरीज की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो गई है. सीरीज का प्रीमियर 9 सितम्बर को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा. मुंबई डायरीज 26/11 का निर्माण 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले पर बेस्ड है. सीरीज में शहर पर आतंकी हमले के समय अभूतपूर्व संकट का सामना करने वाले और फ्रंटलाइन वॉरियर्स की अनकही कहानी को दिखाया गया है. 

यह सीरीज उन डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ और अस्पताल कर्मियों की अनसुनी कहानी को बयान करती है, जिन्होंने मुंबई पर हुए आतंकी हमले में घायल लोगों की जान बचाने के लिए बिना थके काम किया था. अमेजनम प्राइम विडियो ने मुंबई पर हुए खौफनाक आतंकी हमले की 12वीं बरसी पर फ्रंटलाइन मोर्चे पर आतंकियों का मुकाबला करने वाले हीरोज की बहादुरी की अनाउंसमेंट की थी. निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित और एम्मे एंटरटेनमेंट की मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी द्वारा निर्मित, ये मेडिकल ड्रामा सीरीज को निखिल आडवाणी और निखिल गोंजालविस ने डायरेक्ट किया है. 

'चेहरे' का फर्स्ट सॉन्ग 'रंग दरिया' आउट, एक दूसरे के प्यार में खोए दिखे इमरान हाशमी और क्रिस्टल डिसूजा
 

मुंबई डायरी 26/11 अमेज़न प्राइम वीडियो पर 9 सितंबर, 2021 से स्ट्रीम होगी. 
(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive