By  
on  

Helmet Trailer: आयुष्मान खुराना, प्रनूतन बहल स्टारर फिल्म में कंडोम खरीदने को लेकर संकोच की समस्या को किया उजागर, कॉमेडी के जरिए दिया स्ट्रॉन्ग मैसेज, इस दिन जी5 पर होगा प्रीमियर

अपारशक्ति खुराना की फिल्म हेलमेट का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अब ये इंतजार खत्म होने वाला है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया  है. अपार अपनी फिल्म से कॉमेडी के जरिए उस मुद्दे पर लोगों का ध्यान खींच रहे हैं जिसका कई भारतीय सामना करते हैं. फिल्म में कंडोम खरीदने में लोगों को आने वाली शर्म के बारे में दिखाया गया है. 
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस और अभिनेता डिनो मोरिया की डीएम मूवीज द्वारा निर्मित, हेलमेट में प्रनूतन बहल, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और आशीष वर्मा हैं. रोहन शंकर द्वारा स्क्रीनप्ले और डायलॉग के साथ सतरम रमानी द्वारा निर्देशित, यह फिल्म देश के हार्टलैंड में कंडोम खरीदने के सरल कार्य के इर्द-गिर्द उलझी टैबू और अंतर का एक विचित्र चित्रण है. ज़ी5 ने इस सामाजिक कॉमेडी का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो निश्चित रूप से इस सामाजिक दुविधा के इर्द-गिर्द दर्शकों की रुचि को आकर्षित करेगा, लेकिन एक मजाकिया और व्यंग्यपूर्ण तरीके से.

अपारशक्ति खुराना और प्रनूतन बहल की हेलमेट को मिला यू/ ए सर्टिफिकेट

ये कहानी तीन दोस्तों की है जिन्हें पैसों की जरुरत होती है. जिसके लिए वह चोरी करने का प्लान बनाते हैं. वह एक ट्रक चोरी करते हैं जिसमें उन्हें लगता है कि ढेर सारे मोबाइल होते हैं लेकिन निकलता कुछ और है. ट्रेलर की शुरुआत मेडिकल शॉप से होती है. जहां आयुष्मान खुराना कंडोम खरीदने के लिए जाते हैं. मगर शर्म की वजह से वह खरीदकर नहीं ला पाते हैं. जिसके बाद वह कहते हैं कि मेडिकल स्टोर से कंडोम ना खरीद पाना एक राष्ट्रीय समस्या है. लकी होते हैं जो इसका इस्तेमाल करते हैं.
इसके बाद होती है लकी के दो दोस्त सुल्तान और माइनस की. वो दोनों भी पैसों की तंगी से जूझ रहे होते हैं. जिसके बाद चोरी का प्लान बनाते हैं और एक ट्रक लूट लेते हैं लेकिन ट्रक में मोबाइल फोन की जगह कंडोम के पैकेट निकलते हैं. अब शुरू होता है कंडोम बेचने का तरीका. लकी, माइनस, सुल्तान और रुपाली (प्रनूतन) मिलकर कंडोम बेचने का तरीका निकालते हैं. वह अपने-अपने तरीके से कंडोम बेचते हैं.


ज़ी5 इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीष कालरा कहते हैं, 'ज़ी5 पर हमें 'हेलमेट' जैसी फिल्म पेश करने पर गर्व है, जो न केवल मनोरंजक है, बल्कि इससे जुड़ा एक मजबूत संदेश भी है। नायक की यात्रा के माध्यम से,  यह उस समस्या पर प्रकाश डालती है जिससे वर्तमान में हमारा देश सामना कर रहा है और एक अनोखे और दिलचस्प तरीके से समाधान देने की कोशिश करता है। हमें यकीन है कि दर्शकों को बहुत हंसी आएगी, लेकिन साथ ही उस समग्र उद्देश्य पर भी ध्यान दें जिसे हम इस फिल्म के साथ हासिल करना चाहते हैं.'
ज़ी5 के साथ सहयोग पर उत्साह व्यक्त करते हुए, सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया के प्रबंध निर्देशक, विवेक कृष्णनी कहते हैं, "मैं रोमांचित हूं कि हमारी फिल्म 'हेलमेट' का वर्ल्ड प्रीमियर ज़ी5 पर दुनिया भर के दर्शकों के सामने होगा। 'हेलमेट' एक हल्के-फुल्के विषय पर आधारित है, जिसे इतनी बदनामी में लपेटा गया है।  फिल्म आश्चर्यजनक रूप से प्रदर्शित करती है कि कभी-कभी सबसे अप्रत्याशित स्थानों में उल्लास पाया जाता है। ”


निर्माता डिनो मोरिया ने कहा, “यह एक ऐसी फिल्म है जिसे एक मीठे संदेश के साथ सेंस ऑफ ह्यूमर के साथ बनाया गया है. मैं आश्चर्यजनक रूप से प्रतिभाशाली कलाकारों की टुकड़ी, मेरे निर्देशक सतराम की ताज़ा कहानी और जिस तरह से मनोरंजन और एक निश्चित बुद्धिमान संवेदनशीलता को एक साथ मिलाया गया है, उसे लेकर भी उत्साहित हूं. रोहन शंकर के डायलॉग्स आपको खूब हंसाएंगे. हम ज़ी5 के माध्यम से फिल्म को डिजिटल स्क्रीन पर लाने का इंतजार नहीं कर सकते.'
"हेलमेट" का प्रीमियर 3 सितंबर को ज़ी5 पर होगा।

Recommended

PeepingMoon Exclusive