By  
on  

विक्की कौशल ने 'सरदार उधम' में शहीद भगत सिंह के रूप में को-स्टार अमोल पाराशर का फर्स्ट लुक किया जारी

एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सरदार उधम को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का ट्रेलर पिछले हफ्ते जारी किया गया था और इसमें फैंस को विक्की के सरदार उधम सिंह के रूप में देखा. अब, मंगलवार को, विक्की ने सरदार उधम सिंह की कहानी से एक और महत्वपूर्ण किरदार यानी भगत सिंह के अवतार में एक्टर अमोल पाराशर के फर्स्ट लुक से पर्दा उठाया है. विक्की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने को-स्टार अमोल पाराशर का परिचय कराया है और शहीद भगत सिंह के रूप में अपना लुक में उनकी तस्वीर शेयर की है.

विक्की ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "मेरे गुरु, मेरे दोस्त, मेरे भाई ... मेरा भगत! @amolparashar को शहीद भगत सिंह के रूप में पेश करते हुए. खुशी है कि हमने यह दोस्ती निभाई अमोल. #SardarUdham #SardarUdhamOnPrime. 16 अक्टूबर." फोटो में हम विक्की को सरदार उधम सिंह के रूप में देख सकते हैं जबकि अमोल शहीद भगत सिंह के रूप में देखा जा सकता है. पिक्चर-परफेक्ट फोटो में दोनों को मुस्कुराते और बात करते देखा जा सकता है. 

(निर्देशक शूजित सरकार ने विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम' के टाइटल कंट्रोवर्सी पर कहा, 'हमने कभी इस तरह के टाइटल की अनाउंसमेंट नहीं की इसलिए यह कहना कि टाइटल बदला गया है, अमान्य है')

जैसे ही विक्की ने फोटो शेयर की, फैंस ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दो क्रांतिकारियों के रूप में उनके सौहार्द को देखने के लिए उत्साहित हो गए. एक फैन ने लिखा, "भाजी बहुत वादिया लुक लग रही ए." एक अन्य ने लिखा, "सरदार उधम के लिए उत्साहित हूं." जब की तीसरे यूजर ने लिखा, "फिल्म का इंतजार नहीं कर सकता !!!!!"

सरदार उधम ने विक्की को उस क्रांतिकारी के रूप में दिखाया गया है, जिसने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटेन में जनरल डायर की हत्या कर दी थी. फिल्म शूजीत सरकार द्वारा अभिनीत और रोनी लाहिरी और शील कुमार द्वारा समर्थित है. फिल्म थिएटर्स की जगह 16 अक्टूबर, 2021 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है.

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive