विद्युत जामवाल को आप सभी जल्द ही फिल्म सनक में देखने वाले हैं. इस फिल्म से एक्टर एक बार फिर से अपने कमाल के एक्शन से फैंस को दीवाना बनाने वाले हैं. बता दें कि फिल्म 'सनक- होप अंडर सीज' जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में विद्युत के साथ रुक्मिणी मैत्रा बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं. जहां, फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले रिलीज किया गया था, वहीं अब मेकर्स ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाते हुए उसके पहले गाने 'ओ यारा दिल लगना' से पर्दा उठा दिया है. गाने में विद्युत जामवाल और रुक्मिणी मैत्रा का रोमांटिक अंदाज देखने मिल रहा है.
यह सॉन्ग सभी सॉन्ग लवर्स के लिए और खास कर उन लोगों के लिए खास है, जो 90 के दशक के गाने सुनना पसंद करते हैं. रअसल, यह गाना जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर की 'अग्निसाक्षी' (1996) के ओरिजिनल गाने का नया वर्जन है. गाने को शेयर करते हुए विद्युत ने इसे कैप्शन दिया है, "हमारा पहला गाना ओ यारा दिल लगना रिलीज हो गया है. फिल्म 15 अक्टूबर को रिलीज होगी."
Our first song #OYaaraDilLagaana out now.
Link: https://t.co/1TZWl6uOgJ#Sanak Streaming from 15th October, only on @DisneyPlusHS #DisneyPlusHotstarMultiplex #VipulaAmrutlalShah @VidyutJammwal @RukminiMaitra @NehaDhupia @IamRoySanyal @kanishk_v #StebinBen @deekshatoor pic.twitter.com/BdsZ0cIe1S
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) October 11, 2021
(विद्युत जामवाल की फिल्म 'सनक' का ट्रेलर हुआ जारी, हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स में नजर आएंगे अभिनेता)
'ओ यारा दिल लगाना' के नए वर्जन को एक क्लब के कूल बैकग्राउंड पर शूट किया गया है, जहां दोनों स्टार्स एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार खूबसूरती से करते नजर आ रहे हैं. ओरिजिनल सॉन्ग को महान संगीत जोड़ी नदीम-श्रवण द्वारा कम्पोज किया गया था, जबकि उसके नए वर्जन को चिरंतन भट्ट द्वारा कम्पोज किया गया है. इसे स्टेबिन बेन और दीक्षा तूर ने गाया है और गाने के बोल मनोज यादव और मूल गीत गीतकार समीर अंजन ने लिखे हैं.
(Source: Twitter/ Youtube)