By  
on  

फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2021 नॉमिनेशन लिस्ट: सिद्धार्थ शुक्ला, समांथा रुथ प्रभु से लेकर 'द फैमिली मैन 2', 'स्कैम 1992' ने बनाई जगह

कोरोना वायरस के कारण 2 साल से ओटीटी पर फिल्मों और सीरीज का बोलबाला रहा है. अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, सोनी लिव, डिज़नी + हॉटस्टार, एमएक्स प्लेयर, वूट सेलेक्ट और कई अन्य जैसे प्लेटफॉर्म दर्शकों के लिए मनोरंजन के स्रोत बन गए. साल 2021 कंटेंट के लिहाज़ से एक शानदार साल था. कॉमेडी से लेकर ड्रामा, सस्पेंस से लेकर थ्रिलर और एक्शन से लेकर रियलिटी तक डिजिटल प्लेटफॉर्म ने आपको सब कुछ परोसा. इसी वजह से फिल्मफेयर ने OTT अवॉर्ड्स समारोह शुरू किया, जिसमें वेब शो और फिल्मों को सम्मानित किया गया.
फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स के फर्स्ट एडिशन के बाद आयोजक वापस आ गए हैं. OTT अवॉर्ड्स के दूसरे एडिशन की नॉमिनेशन लिस्ट जारी कर दी गई है. 24 नवंबर तक अपने पसंदीदा के लिए वोट कर सकते हैं. नीचे देखिये नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट

 बेस्ट सीरीज
----------------------
फ्लैश 
एस्पिरेंट 
मिर्जापुर 2
गुल्लक 2
हाई
हॉस्टल डेज 2
ग्रहण
आश्रम
छत्रसाल
क्रिमिनल जस्टिस-बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स
मसाबा मसाबा
बॉम्बे बेगम
सिटी ऑफ ड्रीम्स 2
सनफ्लावर
जीत की ज़िद
अभय 2
द फैमिली मैन 2
चक्रव्यूह - एन इंस्पेक्टर वीरकर क्राइम थ्रिलर
मिसमैच्ड 
बंदिश बैंडिट्स
तंदूर
द मैरिड वुमन 
स्कैम 1992-द हर्षद मेहता स्टोरी

बेस्ट डायरेक्टर (सीरीज)

-----------------------------------
रोहन सिप्पी और अर्जुन मुखर्जी (क्रिमिनल जस्टिस-बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स)
अलंकृता श्रीवास्तव और बोर्निला चटर्जी (बॉम्बे बेगम)
आनंद तिवारी (बंदिश बैंडिट्स)
रंजन चंदेल (ग्रहण)
प्रकाश झा (आश्रम)
प्रियंका घोष (ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3)
अनादि चतुर्वेदी (छत्रसाल)
गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई (मिर्जापुर 2)
नागेश कुकुनूर (सिटी ऑफ ड्रीम्स 2)
अपूर्व सिंह कार्की (एस्पिरेंट)
निखिल राव (हाई)
पलक वासवानी (गुल्लक 2)
सोनम नायर (मसाबा मसाबा)
समित कक्कड़ (इंदौरी इश्क)
हंसल मेहता (स्कैम 1992-द हर्षद मेहता स्टोरी)
राज निदिमोरु और कृष्णा डीके (द फैमिली मैन 2)

बेस्ट एक्टर, सीरीज (Male): कॉमेडी
--------------------------------------------
आदर्श गौरव (हॉस्टल डेज़)
विजय वर्मा (ओके कंप्यूटर)
रजनीकांत सिन्हा (रनअवे लुगाई)

बेस्ट एक्टर, सीरीज (Male): ड्रामा
-------------------------------------------
सिद्धार्थ शुक्ला (ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3)
जमील खान (गुल्लक 2)
बॉबी देओल (आश्रम)
पंकज त्रिपाठी  (क्रिमिनल जस्टिस-बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स)
अमित सध (जीत की जिद)
मिलिंद सोमन (पौराशपुर)
अंशुमान पुष्कर (ग्रहण)
अतुल कुलकर्णी (सिटी ऑफ ड्रीम्स 2)
प्रतीक गांधी (स्कैम 1992-द हर्षद मेहता स्टोरी)
प्रतीक बब्बर (चक्रव्यूह )
अक्षय ओबेरॉय (हाई)
नवीन कस्तूरिया  (एस्पिरेंट)
अली फजल (मिर्जापुर 2)
मनोज बाजपेयी (द फैमिली मैन 2)
कुणाल खेमू (अभय 2)
सुनील ग्रोवर (सनफ्लावर)
दिव्येंदु शर्मा (बिच्छू का खेल)
ऋत्विक भौमिक ( बंदिश बैंडिट्स)
सुमित व्यास (डार्क 7 वाइट)
रोहित सराफ (मिसमैच्ड)

बेस्ट एक्ट्रेस, सीरीज (Female): कॉमेडी
------------------------------------------------
कनी कुश्रुती (ओके कंप्यूटर)
मसाबा गुप्ता (मसाबा मसाबा)
गीतांजलि कुलकर्णी (गुल्लक 2)

बेस्ट एक्ट्रेस, सीरीज (Female): ड्रामा
----------------------------------
अदिति पोहनकर (आश्रम)
रिद्धि डोगरा (द मैरिड वुमेन)
श्वेता त्रिपाठी (मिर्जापुर 2)
कीर्ति कुल्हारी (क्रिमिनल जस्टिस-बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स)
अनुजा जोशी (हैलो मिनी)
प्राजक्ता कोली (मिसमैच्ड)
पूजा भट्ट (बॉम्बे बेगम)
सामंथा रुथ प्रभु (द फैमिली मैन 2)
श्रेया चौधरी ( बंदिश बैंडिट्स)
प्रिया बापट (सिटी ऑफ ड्रीम्स 2)
श्रेया धनवंतरी (स्कैम 1992-द हर्षद मेहता स्टोरी)
हुमा कुरैशी (महारानी)
जोया हुसैन (ग्रहण)

बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल (Male): कॉमेडी
-----------------------------------------------------
संजय मिश्रा (Runaway Lugaai)
निखिल विजय ( बंदिश बैंडिट्स)

बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल (Male): ड्रामा
---------------------------------------------
चंदन रॉय सान्याल (आश्रम)
सनी हिंदुजा (द फैमिली मैन 2)
चंकी पांडे (अभय 2)
सनी हिंदुजा (एस्पिरेंट)
अमित सियाल (महारानी)
पंकज त्रिपाठी (मिर्जापुर 2)
सोहम शाह (महारानी)
राम कपूर (अभय 2)
एजाज खान (सिटी ऑफ ड्रीम्स 2)
शारिब हाशमी (द फैमिली मैन 2)
आशुतोष राणा (छत्रसाल)
दर्शन कुमार (आश्रम)
वैभव राज गुप्ता (गुल्लक 2)
पवन मल्होत्रा (ग्रहण)
रणवीर शौरी (सनफ्लावर)
रणवीर शौरी (हाई)
नसीरुद्दीन शाह (बंदिश बैंडिट्स)
शिवांकित सिंह परिहार (एस्पिरेंट)
इनामुलहक (महारानी)
हेमंत खेर (स्कैम 1992-द हर्षद मेहता स्टोरी)

बेस्ट एक्ट्रेस सपोर्टिंग रोल (Female): कॉमेडी
नीना गुप्ता (मसाबा मसाबा)
ग्रुशा कपूर (हे प्रभु 2)

बेस्ट एक्ट्रेस सपोर्टिंग रोल (Female): ड्रामा
-----------------------------------------------------
अंजलि बरोट (स्कैम 1992-द हर्षद मेहता स्टोरी)
वामिका गब्बी (ग्रहण)
शीबा चड्ढा  (बंदिश बैंडिट्स)
मोनिका डोगरा (द मैरिड वुमन)
श्रीयम भगनानी (सिटी ऑफ ड्रीम्स 2)
अमृता सुभाष (बॉम्बे बेगम)
त्रिधा चौधरी (आश्रम)
शाहना गोस्वामी (बॉम्बे बेगम)
अनुप्रिया गोयनका (क्रिमिनल जस्टिस-बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स)
अश्लेषा ठाकुर (द फैमिली मैन 2)

बेस्ट ओरिजनल स्टोरी (सीरीज)
------------------------------------------
आश्रम
महारानी
बंदिश बैंडिट्स
सनफ्लावर
द फैमिली मैन 2
Churails
पौराशपुर
हाई
Flesh
मिर्जापुर 2
बॉम्बे बेगम
द लास्ट शो
स्कैम 1992-द हर्षद मेहता स्टोरी
मसाबा मसाबा

 

बेस्ट कॉमेडी (सीरीज/स्पेशल्स)
--------------------------------------
मेट्रो पार्क
गुल्लक 2
कॉलेज रोमांस 2
Aalas Motaapa Ghabraahat
हॉस्टल डेज़ 2

Best Non- Fiction Original (Series/ Special)
------------------------------------------------
फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड लाइव
बैड बॉय बिलियनेयर्स: इंडिया
एलओएल - हस्से तो फस्से

Best Film (Web Original)
-----------------------------------
अनपॉज्ड
सिरियस मैन
अजीब दास्तान
स्टेट ऑफ सीज
मी रक्शम
तैश
काग़ज़
रे
हलाहल 
पगलेट

Best Actor In A Web Original Film (Male)
--------------------------------------------------------
मनोज बाजपेयी (रे)
अली फजल (रे)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (सिरियस मैन)
अभिषेक बनर्जी (बिना रुके)
अक्षय खन्ना (स्टेट ऑफ सीज)
पंकज त्रिपाठी (कागज़)
अर्जुन रामपाल (नेल पॉलिश)
मानव कौल (अजीब दास्तान)
मनोज बाजपेयी (साइलेंस कैन यू हेअर इट)
गुलशन देवैया (अनपॉज्ड)
बॉबी देओल (क्लास ऑफ 83)

Best Actor In A Web Original Film (Female)
------------------------------------------------------
अदिति राव हैदरी (अजीब दास्तान)
काजोल (त्रिभंगा)
रत्ना पाठक (अनपॉज्ड)
सान्या मल्होत्रा (पगलैट)
कोंकणा सेन शर्मा (अजीब दास्तान)
ऋचा चड्ढा (अनपॉज्ड)

Best Actor In A Supporting Role In A Web Original Film (Male)
-----------------------------------------------------------------------------------
अक्षत दास (सिरियस मैन)
आशुतोष राणा (पगलैट)

Best Actor In A Supporting Role In A Web Original film (Female)
------------------------------------------------------------------------------------
गौहर खान (14 फेरे)
तन्वी आजमी (त्रिभंगा)
सयानी गुप्ता (पगलैट)
राधिका मदान (रे)
मिथिला पालकर (त्रिभंगा)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive