By  
on  

नेटफ्लिक्स 5 नई वेब सीरीज के साथ देगा दस्तक, इसमें शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज भी हैं शामिल

मनोरंजन का दौर बदल रहा है, सिल्वर स्क्रीन से लेकर छोटे पर्दे तक और अब एक नए दौर की शुरुआत हो चुकी है, इसे डिजिटल युग कहा जाता है. इसी के चर्चित डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को पांच भारतीय वेब सीरीज की घोषणा की है. इनमे से एक का निर्माण शाहरुख खान तो दूसरे का निर्माण अनुष्का शर्मा करेंगी.

पीपिंगमून.कॉम ने 26 मई को एक्सक्लूसिव बताया था कि शाहरुख खान हॉरर शैली से संबंधित शो के लिए नेटफ्लिक्स के साथ बातचीत कर रहे हैं. शो का टाइटल ‘बेताल’ रखा जाएगा. ये बात सही साबित हुई और नेटफ्लिक्स ने इसकी घोषणा भी कर दी है.

नेटफ्लिक्स ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा- शाहरुख की कंपनी रेड चीलीज बेताल शो का निर्माण करेगी. वहीं अनुष्का और उनके भाई कर्नेश शर्मा की कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स कार्यकारी निर्माता के रूप में माई वेब सीरीज से जुड़ेगी.

आपको बता दें कि शाहरुख की ही तरह अनुष्का भी नेटफ्लिक्स के साथ दूसरी बार काम करने जा रही हैं. इस बारे में अभिनेत्री ने कहा है कि ‘मैं नेटफ्लिक्स के साथ दूसरी बार काम करने जा रही हूं. इससे पहले मैंने इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए बाबुल का निर्माण किया था. हम अपनी कंपनी के तहत उन शोज का निर्माण करने की कोशिश कर रहे हैं, जो समाज के मिथ को तोड़ेंगे. ‘माई’ में एक 47 साल मां और पत्नी की कहानी बताई जाएगी.

इन दो शोज के अलावा नेटफ्लिक्स ‘मसाबा मसाबा’ लेकर आ रहा है. इस शो की कहानी मसाबा गुप्ता और नीना गुप्ता के जीवन से प्रेरित होगी.

इन सबके साथ इस डिजिटल प्लेटफॉर्म में अलंकृता श्रीवास्तव के निर्देशन में ‘बॉम्बे बेगम’ को भी दिखाया जाएगा. इसमें अमेरिकन एक्टर-निर्देशक रवि पटेल मेसी काम करते हुए दिखेंगे. बॉम्बे बेगम उन पांच महिलाओं के बारे में हैं जो अपनी महत्वाकांक्षा के लिए इच्छा, नैतिकता, व्यक्तिगत संकटों और कमजोरियों के साथ लड़ती हैं. चेरिन एंटरटेनमेंट और एंडेमॉलशाइन इंडिया के कार्यकारी नेटफ्लिक्स इस सीरीज का निर्माण करेंगे.

 

(Source-India Today)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive