फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी अब वेब सीरीज भी प्रोड्यूस कर रही है. ऐसे में एक्टर की प्रोडक्शन कंपनी ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे आप शाहरुख को अपने अगले वेब सीरीज की कहानी की तरफ इशारा करते हुए देख सकते हैं.
वीडियो में शाहरुख प्रश्नकर्ता की भूमिका के बारे में फोन पर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं कि वह इतने अच्छे एक्टर हैं कि वह किसी भी भूमिका को कर सकते हैं, लेकिन वह इस बात को जानकर हैरान हो जाते हैं कि यह किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि एक खुफिया एजेंसी की भर्ती के लिए है.
(यह भी पढ़ें: ‘जीरो’ डिजास्टर साबित हुई, अब मुझे थोड़ी असफलता भी एंजॉय करने दीजिए: शाहरुख खान)
नेटफ्लिक्स ने टीजर को कैप्शन दिया है, "यह शाहरुख खान द्वारा निभाया गया अब तक का सबसे मुश्किल किरदार है."
वीडियो देख ऐसा लग रहा है जैसे कि शाहरुख बतौर प्रोड्यूसर नेटफ्लिक्स पर आने वाली अपनी अगली वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' की बात कर रहे हैं. इस सीरीज में इमरान हासमी बतौर लीड स्टार नजर आने वाले हैं, जिसका इस 27 सितंबर, 2019 को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने वाला है. सात-एपिसोड वाला यह शो बिलाल सिद्दीकी की इसी नाम की बेस्टसेलिंग किताब पर आधारित है.
(Source:Instagram)