By  
on  

कॉमेडी-ड्रामा 'घूमकेतु' के रिलीज से पहले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बताया इस वजह से पहले नहीं मिला कॉमेडी रोल करने का मौका

कॉमेडी ड्रामा 'घूमकेतु' के रिलीज के पहले एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कॉमिक रोल को निभाने के बारे में खुलकर बात की है. इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा है, "जब मैं थिएटर में था, तो मैं बहुत सारे कॉमेडी ड्रामा किया करता था, लेकिन सिल्वर स्क्रीन पर, अपने इंटेंस लुक की वजह से मुझे अधिक गंभीर जौनर वाले किरदार मिलने लगे. 'घूमकेतु' यूपी के एक छोटे से शहर से रहने वाले शख्स की कहानी है, जो अजीब ऑउटफिट पहनता है. एक तरह से यह एक परिवार का मनोरंजन करने वाली एक अच्छी कहानी है." 

इस तरह के अपने पहले रोल के बारे में बात करते हुए एक्टर कहते हैं, "एक कॉमेडी फिल्म या शो में, मेरा मानना है कि समय एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ... मेरे सभी को-स्टार के साथ केमिस्ट्री और तालमेल ने इसे और भी आसान बना दिया. मैं अपने किरदार की तरह लगने के लिए सेट पर उसकी तरह हरकते कर सकता हूं, जो 'घूमकेतु' कर सकते है. फिल्म को बहुत प्यार और ईमानदारी के साथ बनाया गया है."

(यह भी पढ़ें: खतरे में पड़ी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दूसरी शादी, पत्नी आलिया ने भेजा तलाक और मेंटेनेंस का नोटिस)

पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा द्वारा डायरेक्टेड, 'घूमकेतु' एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसकी कहानी एक ऐसे शख्स की होती है जो मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री में खुद के लिए जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है. फिल्म में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और अभिनेता इला अरुण, रघुबीर यादव, स्वानंद किरकिरे, और रागिनी खन्ना भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

आपको बता दें कि नवाज का यह शो इस 22 मई ज़ी5 पर प्रसारित होने के लिए तैयार है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive