'मेड इन हैवन' स्टार अर्जुन माथुर को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए कौन नहीं जानता. ऐसे में PeepingMoon.com से की गयी खास बातचीत में एक्टर से जब पूछा गया कि उन्हें इतने अच्छे एक्टर होने के बावजूद अब तक लीड रोल में नहीं देखा गया है. ऐसे में अब जब उन्हें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड में नॉमिनेशन मिला है, उससे आपको क्या लगता है कि ये चीज बदलेगी. जिसके जवाब में एक्टर ने कहा, "हां, मुझे पहले भी अच्छी फ़िल्में ऑफर हुईं थीं. लेकिन मैं कभी हीरो नहीं बन पाया. क्योंकि हमारे देश में फिल्म हीरो के चेहरे से बिकती है."
(यह भी पढ़ें: मुझे छोड़कर मेरे परिवार में सबको राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है- जोया अख्तर )
आगे बात करते हुए वे कहते हैं, "जोया अख्तर ने मुझे हर मौके पर सपोर्ट किया है. मैं उनकी पहली फिल्म, पहली ऐड, पहली शॉर्ट फिल्म और पहली वेब सीरीज में था, लेकिन अब हो सकता है कि अगर मुझे इतना बड़ा नॉमिनेशन मिला है और वो भी उनके द्वारा डायरेक्ट की गयी वेब सीरीज के कारण मिला है, तो हो सकता है कि अब जोया मुझे एक अपनी ही किसी फिल्म के लिए एक लीड हीरो के तौर पर अब देख पाएं."