
असीम रियाज बिग बॉस 13 के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वही बिग बॉस के बाद असीम बैक टू बैक अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर छाए हुए है. वहीं इसके बाद खबर ये आ रही थी किअसीम रियाज सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में दिखेंगे. वहीं हाल ही में पीपिंगमून से खास बातचीत में असीम रियाज बताया कि कोरोने की वजह से सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' और उनके कोलैबरेशन पर ब्रेक लग गया है.
Recommended Read: Video: अमेज़न प्राइम की 'अनपॉज़्ड' को लेकर बोले अभिषेक बनर्जी और गीतिका विद्या, कहा- 'पैनडेमिक ने लोगों की ज़िंदगी को किया गंभीर रूप से प्रभावित'