By  
on  

'मैं एकमात्र अभिनेता हूं जो सभी चार प्रमुख ओटीटी प्लेटफार्मों पर है': पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी ने अपनी कमाल की एक्टिंग स्किल से इंडस्ट्री में एक अलग जगह बनाई है. शोबिज में कुल 18 साल रहने के बाद, वह पहली बार स्क्रीन पर लीड रोल करते दिखाई देने वाले हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं, सतीश कौशिक द्वारा डायरेक्ट की गयी 'कागज' की जिसकी कहानी असल घटना पर आधारित है.

ऐसे में PeepingMoon.com को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में, पंकज ने सभी चार अग्रणी ओटीटी प्लेटफार्मों-अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, डिज्नी + हॉटस्टार और ज़ी 5 पर अपनी सर्वव्यापीता के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका विश्वास है कि कागज उनकी पहली लीड रोल वाली भूमिका नहीं है, क्योंकि उनकी अब तक के सभी काम मेन लीड थे. यह वे मेकर्स थे जिन्होंने अपने किरदारों को कम समय के लिए प्रदर्शित किया और केवल यहां उन्हें 2.5 घंटे का स्क्रीन समय मिलता है.

(यह भी पढ़ें: डायरेक्टर सतीश कौशिक की फिल्म और पंकज त्रिपाठी स्टारर 'कागज' की स्क्रीनिंग में पहुंचे अनिल कपूर, अनुपम खेर)

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिकॉर्डिंग के बारे में बात करते हुए, पंकज ने कहा, “हमारे देश में 4 लीडिंग OTT प्लेटफॉर्म हैं. मैं एकलौता एक्टर हूं जो उन 4 पर हूं. तो कह सकते हैं कि मैं चारों तरफ हूं."

जब उनसे उनकी आने वाली फिल्म कागज के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मैं नहीं मानता की कागज़ मेरा लीड रोल है. मेरी हर कहानी में मेरा लीड रोले रहा है, मैं हर रोल को लीड रोल मानता हूं." उन्होंने यह भी बताया कि आज का युवा किस तरह एक आइडेंटिटी क्राइसिस से जूझ रहा है, वह कहते हैं, कागज़ की तरह आज का सोशल मीडिया यूथ भी आइडेंटिटी क्राइसिस से गुजर रहा."

(Transcribed By: Nutan Singh) 

Recommended

PeepingMoon Exclusive