.jpeg)
एक्टर मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल ने साल 2019 फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म को सलमान खान प्रोड्यूस किया था. वहीं पीपिंगमून से खास बात चीत में प्रनूतन ने बताया की साल 2020 में काम ना होने का मतलब उनहे समझ आया साथ ही प्रनूतन बहल ने साल 2021 में बहुत काम करने की बात कहीं. साथ ही एक्ट्रेस ने अपने आने वाली फिल्म ‘Helmet’के बारे में भी चर्चा की. बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ अपारशक्ति खुराना हैं और ये एक कॉमेडी फिल्म है.
Recommended Read: रिनी सेन ने मां सुष्मिता सेन के साथ काम करने के सवाल पर कहा- 'मैं अभी तैयार नहीं हूं'