By  
on  

Video: 'अगर आपके हाथ में एक अच्छा प्रोडक्ट है, तो परिस्थितियां चाहे जो भी हो ये काम करेगा'; '14 फेरे' फेम विक्रांत मैसी, कृति खरबंदा और देवांशु शर्मा

फिल्ममेकर देवांशु शर्मा की नई फिल्म  और विक्रांत मैसी, कृति खरबंदा स्टारर सोशल कॉमेडी  '14 फेरे' एक नहीं बल्कि दो सीक्रेट शादियों की कहानी है. ड्रामे, कॉमेडी और अनोखे पहलुओं को दिखाती ये कहानी सामाजित मुद्दे पर चोट करती है. 14 फेरे  खासकर उन भारतीय परिवारों की कहानी है जो सदियों से चली आ रही परंपरा में बंध कर रह गए है. ये फिल्म परिवार, शादी के जश्न के बीच कई बुनियादी खामियों को सही तरीके से दिखाकर सवाल उठाती है. फिल्म में संजय लाल सिंह (विक्रांत मैसी) और अदिति करवासरा (कृति खरबंदा) की लव स्टोरी दिखाती है. दोनों की लव स्टोरी कॉलेज की रैगिंग से शुरू होती है और लिव इन तक पहुंच जाती है. संजय जहां बिहार के हैं तो वहीं कृति राजस्थान की, दोनों के ही परिवार लव मैरिज के एक दम खिलाफ होते हैं. वैसे इतना तो आपने कई फिल्मों में देखा होगा... लेकिन बाकी फिल्मों की तरह संजय और अदिति, ना भागते हैं और न ही परिवार वालों को मनाने में जुटते हैं. वो बिठाते हैं तिकड़म, और करते हैं शादी की प्लानिंग.
14 Phere Review: विक्रांत मैसी, कृति खरबंदा और गौहर खान ने सदियों पुराने सामाजिक मुद्दे को उठाया, इम्प्रेसिव और अनोखे तरीके से दिया ट्वीस्ट

Recommended

PeepingMoon Exclusive