
पीपिंगमून के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे ने पवित्र रिश्ता 2 के बारे में बात की. इस दौरान अंकिता ने बताया कि किस तरह सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद शाहीर शेख को मानव का रोल कैसे मिला से लेकर दिवंगत एक्टर के फैंस की फीलिंग्स से कैसे डील किया पर बात की.