By  
on  

'IPL' से TRP क्लैश समेत इन वजहों से किया गया 'बिग बॉस 14' को पोस्टपोन, अब 4 अक्टूबर को होगा प्रीमियर ?

टीवी का सबसे चर्चित और पसंदीदा रिएलिटी शो में से एक ‘बिग बॉस 14’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. पिछले सीजन के पॉपुलैरिटी को देखकर ये समझा जा सकता है कि फैंस में शो को लेकर कितना क्रेज है. हाल ही में सलमान खान ने 'बिग बॉस 14' का पहला टीजर जारी किया था. टीजर शेयर कर सलमान ने फैंस की एक्ससाइटमेंट बढ़ा दी, हालांकि कंटेस्टेंट्स के नाम अभी भी ऑफिशियल होना बाकी है. जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट्स के नाम जानने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती ही है जा रही है. नए सीजन के सितंबर में शुरू होने की उम्मीद थी पर अभी फैंस को 14वें सीजन के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. मुंबई में भारी बारिश के चलते बिग बॉस के सेट के रिपेयर वर्क को स्थगित कर दिया गया है. अब इसे 4 अक्टूबर 2020 से ब्रॉडकास्ट करने की तैयारी चल रही है. हालांकि शो के पोस्टपोन होने के पीछे कई और वजहें भी है. जिसमें सबसे बड़ी वजह IPL से TRP क्लैश भी है. 

कयास लगाए जा रहे थे कि बिग बॉस 14 को स्थगित किया जा रहा है क्योंकि सेट तैयार नहीं है. हालांकि, रियलिटी शो के पोस्टपोन होने की बड़ी वजह स्पॉन्सर्स की है. बिग बॉस की टीमें नए स्पॉन्सर्स के लिए स्काउटिंग कर रही हैं क्योंकि पिछले कुछ सालों से शो से जुड़े चीनी ब्रांड अब बोर्ड पर नहीं आ सके है. वहीं स्पॉन्सर्स के अलावा शो के कंटेस्टेंट्स लिस्ट में कुछ बड़े नामों के लिए मेकर्स अभी  संघर्ष कर रहे हैं. बिग बॉस 14 के मेकर्स अभी भी कंटेस्टेंट्स को अंतिम रूप दे रहे हैं.  शो से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, कई कंटेस्टेंट्स ने लास्ट टाइम पर अपना नाम वापस ले लिया. 

Recommended Read: 'बिग बॉस 14' के लिए मेकर्स कर रहे हैं स्पेशल प्लान, 'सीजन 3' के फेमस पेयर सिद्धार्थ-शहनाज से लेकर आसिम-हिमांशी तक घर में ले सकते है गेस्ट की तरह एंट्री ?

वहीं बिग बॉस-14 के कंटेस्टेंट्स को मुंबई के अलग-अलग हॉटल्स में क्वारंटीन कर दिया जाएगा और वह केवल कोविड टेस्ट नेगेटिव आने के बाद ही घर में एंट्री कर सकेंगे. हालांकि, इस प्रक्रिया की वजह से शो को शुरू करने में एक हफ्ते से ज्यादा का समय लग जाएगा. वहीं मेकर्स नहीं चाहते कि बिग बॉस 14 जल्दी शुरू हो और आईपीएल के साथ क्लैश हो. इसलिए, प्रीमियर की तारीख को अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है. इसका मतलब यह भी है कि बिग बॉस का 14वां सीजन अगले महीने में ही शुरू होगा. 
वहीं पिछले कुछ हफ्तों में मुंबई में हुई भारी बारिश की वजह शो का सेट बुरी तरह प्रभावित हो गया है. बारिश की वजह से रिपेयर वर्क में देरी हो रही है और कंटेस्टेंट के लिए सेट तैयार नहीं हुआ है. सभी चीजों और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रियलिटी शो को अक्टूबर तक स्थगित किया जा रहा है.

(Source: BiggBoss_Tak)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive