टीवी का सबसे कंट्रोवर्सियल और पसंदीदा रिएलिटी शो में से एक ‘बिग बॉस 14’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. सलमान खान के विवादित शो 'बिग बॉस 14' को लेकर कई अपडेट्स सामने आ रही है. बीते दिनों ही खबर आई थी कि मेकर्स इस शो के लिए जेनिफर विंगेट को फीस के तौर पर 3 करोड़ रुपए देने को भी तैयार थे, लेकिन जेनिफर ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. अब खबरें आ रही है कि मेकर्स ने 'नागिन 3' फेम पर्ल वी पूरी को इस शो का ऑफर दिया है. वहीं साथ ही खबर ये भी है कि मेकर्स ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम दिशा वकानी को भी अप्रोच किया है.
एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट्स के मुताबिक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पर्ल वी पूरी ने भी इस शो के ऑफर को ठुकरा दिया है. 'बिग बॉस 14' से जुड़े सूत्रों ने इस वेबसाइट को जानकारी दी है कि, 'मेकर्स पर्ल वी पूरी को इस शो में लेने के बेताब है और उन्होंने एक्टर को 5 करोड़ का ऑफर भी दिया है. खैर, अभी तक उन्होंने हां नहीं कहा है और वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के चलते थोड़ा कन्फ्यूज है.'
वहीं दूसरी ओर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्ट्रेस दिशा वकानी के टीवी पर लौटने का फैंस लंबे समय इंतजार कर रहे हैं. कई बार खबरें आई भी की, दिशा एक बार फिर दयाबेन के रोल में वापसी कर रही हैं, लेकिन हर बार ये खबरें अफवाह ही साबित हुई. अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा नजर आएंगी या नहीं ये तो पता नहीं, लेकिन सोर्सेस की मानें तो बिग बॉस के मेकर्स ने दिशा वकानी को बिग बॉस का ऑफर जरुर दे दिया है. मकर्स दयाबेन उर्फ दिशा वकानी की पॉपुलैरिटी का फायदा शो की टीआरपी बढ़ाने में उठाना चाहते हैं. हालांकि आपको बता दें एक्ट्रेस की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन या स्टेटमेंट अभी सामने नहीं आया है. लेकिन अंदाजा ये भी है कि दिशा अपने छोटे बच्चे के चलते शायद शो में एंट्री ना ले. खैर दिशा वकानी 'बिग बॉस 14' में नजर आएंगी या नहीं ये अभी फाइनल नहीं हुआ है. अगर दिशा का नाम फाइनल होता है तो यकीनन उनका दयाबेन वाला अंदाज बिग बॉस के घर में भी देखने को मिल सकता है,
बता दें कि, नए सीजन के सितंबर में शुरू होने की उम्मीद थी पर अभी फैंस को 14वें सीजन के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. मुंबई में भारी बारिश के चलते बिग बॉस के सेट के रिपेयर वर्क को स्थगित कर दिया गया है. अब इसे 4 अक्टूबर 2020 से ब्रॉडकास्ट करने की तैयारी चल रही है. हालांकि शो के पोस्टपोन होने के पीछे कई और वजहें भी है. जिसमें सबसे बड़ी वजह IPL से TRP क्लैश भी है. खबरे है कि 'बिग बॉस 14' में कंटेस्टेंट की एंट्री से पहले उन्हें मुंबई के अलग-अलग होटलों में क्वॉरंटीन किया जाएगा. उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा. टेस्ट नेगेटिव आने के बाद ही कंटेस्टेंट्स को शो में एंट्री मिलेगी.
(Source: SpotBoy/TellyChakker)