करण जौहर के शो 'बिग बॉस ओटीटी' को 42 दिन बाद अपना विनर मिल गया है . बिग बॉस ओटीटी हाउस में 42 दिनों तक रहने के बाद दिव्या अग्रवाल ने जीत का ताज अपने नाम कर लिया है. सभी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए दिव्या अग्रवाल ने ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है, वहीं इसी के साथ दिव्या की सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में एंट्री हो गई है. वहीं निशांत भट्ट फर्स्ट रनर अप रहे.
वहीं शो की दूसरी रनर अप शमिता शेट्टी रही. वहीं चौथे नम्बर पर रहे राकेश बापट.कम वोटो के चलते राकेश बापट को एलिमिनेशन का सामना करना पड़ा. वहीं पांचवे नम्बर रहे प्रतीक सहजपाल की बात करें तो. शो के सबसे स्टॉंगेस्ट कंटेस्टेंट होते हुए भी प्रतीक सहजपाल ब्रीफकेस लेकर बाहर निकल गए. ब्रीफकेस में बिग बॉस 15 में डायरेक्ट एट्री का टिकट है. इसी के साथ प्रतीक अब बीबी 15 के हाउस में फैंस को एंटरटेंन करते दिखेंगे.
Exclusive & Confirmed!!#DivyaAgarwal is going to enter in #BiggBoss15
After #PratikSehajpal, Divya is the second confirmed Name.
— Khabri (@real_khabri_1) September 18, 2021
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी में कुल 13 कंटेस्टेंट्स नजर आए थे. इन कंटेस्टेंट्स के नाम राकेश बापट, जीशान खान, मिलिंद गाबा, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, करण नाथ, शमिता शेट्टी, उर्फी जावेद, नेहा भसीन, मूस जटाना, अक्षरा सिंह, दिव्या अग्रवाल और रिद्धिमा पंडित थे. जिसमें 42 दिनों के बाद शो में विजेता की दौड़ के लिए दिव्या अग्रवाल, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, राकेश बापट और प्रतीक सहजपाल ने अपनी जगह बनाई थी.