एक्टर गौतम गुलाटी के एक ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए मुंबई पुलिस ने लापता हुई 3 साल की एक मासूम बच्ची को 24 घंटे के अन्दर उसके माता पिता से मिलवा दिया. जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. दरअसल यह बच्ची बीते 30 जुलाई को अपने माता पिता से बिछड़ गई थी.जिसके बाद सोशल मिडिया पर इस बच्ची को इसके मातापिता से मिलाने के लिए कैम्पेन शुरू हो गया था.इसी क्रम में व्हाट्सएप पर सर्क्युलेट हो रही ये फोटो एक्टर गौतम गुलाटी के पास भी पहुंची. जिसे उन्होंने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया. गौतम गुलाटी के ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए ना सिर्फ मुंबई पुलिस ने तुरंत कार्रवाही की और बच्ची के साथ साथ उसके माता पिता को भी ढूंढ निकाला.
बताया जा रहा है कि ये बच्ची बीते मंगलवार को वर्सोवा के यारी रोड इलाके में मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर जा पहुंची और उससे पूछताछ करने लगी.पुलिस की पूछताछ में इस बच्ची ने अपना ना साक्षी तो पिता का नाम संतोष बताया. जिसके बाद आस पास के इलाके में पुलिस ने बच्ची के माता पिता को काफी ढूंढा लेकिन जब कोई नहीं मिला तो वे बच्ची को पुलिस स्टेशन ले आये.
Humble request to all of you to retweet this as much as you can to help this little girl find her mother.
Her Heartless father left her at my building today and escaped.
Currently she’s taken and kept in versova police station.@MumbaiPolice
Please help pic.twitter.com/X81W1EVkDw— Gautam Gulati (@TheGautamGulati) July 30, 2019
तो वही दूसरी तरफ मुंबई के गोरेगांव के भगतसिंह नगर इलाके में रहने वाला संतोष भी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने जा पहुंचा. जहां साक्षी ने अपने पिता को पहचान लिया. वर्सोवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविन्द्र बडगुजर ने बताया कि संतोष अपनी गर्भवती पत्नी को अस्पताल ले जाने की जल्दबाजी में अपनी बेटी को ले जाना भूल गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने साक्षी को संतोष के हवाले करने से पहले साक्षी की आइडेंटिटी कार्ड से उसके माता पिता के दस्तावेजों का मिलान भी किया.