डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 2' को उसका विनर मिल चूका है. जी हां, जमशेदपुर के विशाल सोनकर ने शनिवार रात डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 2 की ट्रॉफी जीती है. बता दें कि विशाल ने अपने कमाल के डांस मूव्स से माधुरी दीक्षित सहित शो पर मौजूद अन्य जजों को प्रभावित किया. शो जीतने पर विशाल को 15 लाख रुपये का नकद बतौर कैश प्राइज मिला है.
बता दें शो में विशाल सेकेंड जेनरेशन ग्रुप के हैं और ओवरऑल कंपटीशन में उन्हें सबसे ज्यादा वोट्स मिले. फर्स्ट जेनरेशन ग्रुप में त्विसा पटेल-विहान त्रिवेदी और थर्ड जेनरेशन ग्रुप में मेहुल मेहता ने जीत हासिल की है.
विशाल सेकेंड जेनरेशन ग्रुप के हैं और ओवरऑल कंपटीशन में उन्हें सबसे ज्यादा वोट्स मिले. फर्स्ट जेनरेशन ग्रुप में त्विसा पटेल-विहान त्रिवेदी और थर्ड जेनरेशन ग्रुप में मेहुल मेहता ने अपनी जगह बनाई है. बता दें कि शो जीतने के बाद विशाल और मेहनत कर इंडस्ट्री में बतौर कोरियोग्राफरों अपनी जगह बनाना चाहते हैं.
(Source: Peepingmoon)